PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: महाकुंभ नगर में मंगलवार की रात अमंगल हो गया। मौनी अमावस्या के दिन भीड़ का दबाव काफी ज्यादा बढ़ने से गदड़ मच गई। संगम के पास रात करीब 1:30 बजे हुए इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है और 50 से ज्यादा लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। हालांकि, हादसे के बाद अब तको कोई विशेष हेल्पलाइन नंबर नहीं जारी किया गया है।

बताया जा रहा है कि अफवाह के कारण भगदड़ हुई, इसमें 17 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है। वहीं, पुलिस-प्रशासन के साथ सेना भी राहत और बचाव कार्य में जुटा हुई है।

वहीं, हादसे के बाद सभी अखाड़ों ने मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान न करने का ऐलान किया है। निरंजन छावनी से अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र गिरी ने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है और भगदड़ की सूचना मिली है। अखाड़े के वहां जाने से स्थिति और भी बिगड़ सकती थी। ऐसे में अखाड़ों ने स्नान न करने का फैसला लिया है।अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के एलान के बाद महानिर्वाणी अखाड़ा अपना जुलूस बीच रास्ते से ही वापस लेकर छावनी लौट आया। वहीं, जूना अखाड़े ने भी अपना जुलूस छावनी में वापस बुला लिया।

संगम तट के पास मची भगदड़ से जुड़ी जानकारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। प्रधानमंत्री ने घटनाक्रम की समीक्षा कर तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से व्यवस्था बनाने में सहयोग करने और किसी भी अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिस भी घाट के समीप हैं, वहीं स्नान करें। संगम नोज़ की ओर जाने का प्रयास न करें । साथ कहा कि प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें।

बता दें कि इससे पहले दोपहर के वक्त बेकाबू भीड़ ने कई स्थानों की बैरिकेडिंग भी तोड़ दी थी। कई पांटुल पुल बंद होने के साथ ही मेला क्षेत्र में आने और जाने के के कई रास्ते बंद होने से एक क्षेत्र में अधिक भीड़ हो गई। संगम तट और उसके आस-पास करोड़ों श्रद्धालुओं की एक साथ होने से हालात कंट्रोल से बाहर हो गया।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
MAHAKUMBH 2025: CM योगी ने की राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात, महाकुंभ में आने का दिया न्योता