LUCKNOW ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए मंगलवार (17 दिसंबर 2024) को विधानमंडल के दोनों सदनों में योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। विधानसभा में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और विधान परिषद में नेता सदन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अनुपूरक बजट पेश किया। ये बजट कुल 17,865.72 करोड़ रुपये का है। इसमें 790.49 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव शामिल किए गए हैं।
अनुपूरक बजट मूल बजट (7,36,437.71 करोड़ रुपये) का 2.42 फीसदी है। इससे पहले जुलाई में भी सरकार 12,209.93 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट ला चुकी है। दोनों अनुपूरक बजट मिलाकर वित्तीय वर्ष 2024-25 का अब कुल बजट 7,66,513.36 करोड़ रुपये हो गया है।
विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि द्वितीय अनुपूरक बजट 17,865.72 करोड़ रुपये का है। इसमें केंद्रीय योजनाओं में 422.56 करोड़ रुपये के केंद्रांश की राशि भी अनुमानित है। इसमें ऊर्जा विभाग को सबसे अधिक 8,587.27 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव है। इससे उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था और बेहतर की जाएगी। बजट के अभाव में जो कार्य रुके हुए थे, उन्हें भी अनुपूरक बजट से रफ्तार मिलेगी।
अनुपूरक बजट में अच्छी सड़कों के लिए और दिए गए 805 करोड़ रुपये
अनुपूरक बजट में वित्त विभाग को 2438.63 करोड़ रुपये, परिवार कल्याण विभाग को 1592.28 करोड़, पशुधन विभाग के लिए 1001 करोड़ रुपये दिए गए हैं। योगी सरकार ने सरकार ने अच्छी सड़कों के लिए लोक निर्माण विभाग के लिए 805 करोड़ रुपये और दिए हैं। प्राथमिक शिक्षा विभाग के लिए 515 करोड़, सूचना विभाग के लिए 505 करोड़, पंचायती राज विभाग के लिए 454.01 करोड़ और चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के लिए 354.54 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।
ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 454 करोड़ रुपये
ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 454 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। छुट्टा गोवंश के रखरखाव के लिए भी सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त दिए हैं। सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान योजना सरकार फिर शुरू करने जा रही है।इसके लिए 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़कों की मरम्मत के लिए भी 20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। गरीबों को उनका अपना घर दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में सरकार के 221 करोड़ रुपये और दिए हैं। बौद्ध परिपथ के समेकित पर्यटन विकास के लिए भी सरकार ने 53 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
महाकुंभ में प्रदर्शनी पंडाल और कार्यक्रमों के लिए 5 करोड़ रुपये
योगी सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ में प्रदर्शनी पंडाल लगाने और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए धनराशि दी है। पर्यटन विभाग को महाकुंभ में कार्यक्रमों के आयोजन के लिए 20 करोड़ रुपये और प्रदर्शनी पंडाल के लिए 50 लाख रुपये दिए गए हैं। गृह विभाग को महाकुंभ मेला में गुप्त सेवा के लिए 5 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
आयुष्मान योजना के लिए 1500 करोड़ की अतिरिक्त व्यवस्था
योगी सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए अनुपूरक बजट में 1500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था की है। अब 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी इस योजना में शामिल कर लिया गया है। इसलिए उसके संभावित खर्च को देखते हुए भी सरकार ने ये धनराशि दी है।
अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियां संजोने के लिए 49 करोड़ रुपये
योगी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशती वर्ष के मौके परउनकी स्मृतियों को संजोने जा रही है। उनके पैतृक गांव आगरा के बटेश्वर व अन्य स्थलों के विकास के लिए 49 करोड़ रुपये पर्यटन विभाग को दिए हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग को एक करोड़ रुपये राज्य स्तरीय पुरस्कार, प्रोत्साहन व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी दिए गए हैं।
हरियाली बढ़ाने के लिए 115 करोड़ रुपये और मिले
योगी सरकार ने प्रदेश में हरियाली बढ़ाने के लिए 115 करोड़ रुपये और दिए हैं। सामाजिक वानिकी योजना के तहत 75 करोड़ व कैंपा के लिए 30 करोड़ रुपये की और व्यवस्था की गई है। वहीं, गोरखपुर चिड़ियाघर में हाथी बाड़ा बनाने के लिए 10 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिए गए हैं। यहां दो हाथियों के रहने के लिए बाड़े बनाए जा रहे हैं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-