KANPUR ZONE BUREAU: अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्तर प्रदेश के युवा बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। कानपुर में जहां एक तरफ कारसेवकों से लेकर हर वर्ग के लोग खुशी के मारे झूमता दिख रहा है तो वहीं पर युवा भी लगातार अपन-अपने तरीके से खुशी जाहिर कर रहे हैं। उनका जोश काफी हाई लेवल पर नजर आ रहा है।
युवाओं का कहना है कि करीब 500 साल के बाद हम सभी के आराध्य भगवान श्रीराम टेंट से निकलकर मंदिर में विराजमान होंगे। जन्मस्थान में रामलला को फिर से स्थापित करने के लिए अनगिनत रामभक्तों ने अपने प्राणों तक का बलिदान दे दिया था फिर भी भगवान श्रीराम को टेंट से मंदिर में स्थापित होते नहीं देख सके थे। ये हमारा परम सौभाग्य है कि हम इस अवसर के साक्षी बन रहे हैं। इसलिए हम यह भी कह सकते हैं कि एक बार फिर से रामराज्य आ रहा है।
अनुष्का चौरसिया ने कहा कि हम सबके आराध्य भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हमें बहुत ही खुशी है। मैं अपनी खुशी शब्दों में जाहिर नहीं कर सकती हूं, लेकिन मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझती हूं कि मैं इस पल को देख पा रही हूं। जल्द ही प्रभु के दर्शन के लिए अयोध्या भी जाऊंगी।
सुप्रिया राजपूत ने कहा कि भगवान राम हमारे संस्कृति के प्राण हैं। उनकी प्राण प्रतिष्ठा में हमारे लिए निश्चित रूप से उत्साह का विषय है। रामलला के अयोध्या में विराजते ही देश में राम राज्य आएगा। इसके फलस्वरुप राष्ट्र में आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक उन्नति देखने को मिलेगी और मैं प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन व्रत भी रखूंगी।
योगीराज चौरसिया ने कहा कि राम मंदिर के प्रति युवाओं में अत्यधिक उत्साह है, जिसमें वो अपनी सांस्कृतिक पहचान और धार्मिक आस्था के प्रति गर्व महसूस करते हैं। ये जोश, समृद्धि, सामूहिक उत्सव और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में युवा सक्रियता को बढ़ा सकता है, जिससे समृद्धि और सामरिक एकता में योगदान हो सकता है।
मृदुल कृष्ण मिश्रा ने कहा कि कि श्रीराम हमारे संस्कृति के प्राण हैं। उनकी प्राण प्रतिष्ठा में हमारे लिए निश्चित रूप से उत्साह का विषय है। जिनके लिए हमने 500 वर्षों का इंतजार किया है। अब उनकी प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस खुशी को हम अहसास तो कर सकते हैं। लेकिन बयां नहीं कर सकते हैं। रामलला के अयोध्या में विराजते ही देश में राम राज्य आएगा। इसके फलस्वरुप राष्ट्र में आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक उन्नति देखने को मिलेगी।
राम मंदिर से जुड़ी UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –