HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, BANDA: बांदा पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें उन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। साइबर राम मंदिर के उद्घाटन के पास के नाम पर एक एप्लीकेशन व्हाट्सएप ग्रुपों और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जो एक तरह का वायरस है जिसे इंस्टॉल करते ही आपके मोबाइल का सारा डाटा चोरी हो सकता है।
बांदा के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने प्रेस नोट जारी करके और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लेकर लेकर जागरुक करते हुए अपील की है। उन्होंने कहा है कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन के नाम पर साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल एप्लीकेशन फाइल लोगों को व्हाट्सएप पर भेजी रहे हैं। इस एप्लीकेशन फाइल के साथ भेजे जाने वाले मैसेज भी में लिखा होता है- राम मंदिर के उद्घाटन के लिए वि आई पी पास प्राप्त करें ( Install राम जन्मभूमि अभियान to get VIP Access to RAM MANDIR INAUGRATION.APK)।
अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि ये फाइल एक मोबाइल वायरस है, जिसे इंस्टॉल करने पर मोबाइल का सारा गोपनीय डाटा ( जैसे -फोटो, कॉन्टेक्ट्स, मैसेज और बैंक डिटेल्स आदि) चोरी हो सकता है। इसलिए सावधान रहे और इस तरह का कोई मैसेज प्राप्त होने पर प्रतिक्रिया ना करें। किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर फौरन साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
पुलिस अधीक्षक ने ये भी बताया कि 22 जनवरी 2023 को अयोध्या मे जन्मभूमि स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है, जिसका फायदा साइबर अपराधी उठाना चाहते हैं। इसलिए उनका शिकार ना हों। वो लोग इस एप्लीकेशन के जरिए आपका OTP तक चोरी कर सकते हैं। अगर आपके साथ ऐसी कोई घटना होती है तो फौरन पुलिस से संपर्क करें।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –