विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Photo by Uttar Pradesh Highlights)विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Photo by Uttar Pradesh Highlights)

PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: उपमुख्यमंत्री (DEPUTY CM) केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को कौशांबी के अटसराई गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और आवास की चाभी सौंपी। साथ ही पत्रकारों से भव्य राम मंदिर को लेकर बातचीत की और विरोधियों को लेकर पूछे गए कई सवालों का भी जवाब दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को रामललला अपने जन्मस्थान पर 500 साल के बाद विराजमान होंगे। इसके लिए बहुत आंदोलन हुए, बहुत बलिदान हुए और बहुत संघर्ष हुए। अब अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के कारण बन रहा है।

उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से राम मंदिर पर की गई टिप्पणी के सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा किउनकी टिप्पणी से अपने जन्मस्थान पर रामलला का विराजमान होना रुकने वाला नहीं है। जो लोग ऐसी टिप्पणी करते हैं, उनके लिए भगवान श्रीराम के प्रार्थना करता हूं कि उनको सद्बुद्धि दें। भगवान राम सबके थे, सबके हैं और सबके रहेंगे। रामलला का मंदिर सबके लिए बन रहा है। हिंदू हो या मुस्लिम सबके के लिए बन रहा है। हिंदू श्रीराम को भगवान मानकर उनकी पूजा करेंगे और मुसलमान भगवान नहीं मानते तो उनके पूर्वज हैं।

इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा विपक्षी की पार्टियों के गठबंधन को ठग बंधन बताया और कहा कि जो राजनीतिक दल और उनके नेता भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हुए हैं और जिनका राजनीतिक भविष्य जनता ने एकदम समाप्ति की ओर पहुंचा दिया है। वो साल 2024 में ये कोशिश कर रहे हैं कि एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोक लेंगे।

उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस ट्वीट, का भी जवाब दिया, जिसमें कहा गया है कि BJP माफियाओं को पदाधिकारी बना रही है। इस पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव फ्रस्टेशन में है। जैसे पानी के बिना तड़पती है, वैसे हीअखिलेश यादव और राहुल गांधी सत्ता के बिना तड़प रहे हैं। इसलिए वो इस तरह की बातें बोलते हैं। हम अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं तो वो बिलबिला उठते हैं और चिल्लाने लगते हैं।

उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के बयान का जिक्र करते हुए बोला है कि उन्होंने भी कहा है कि समाजवादी पार्टी से खतरा है। ये समाजवादी पार्टी गुंडागर्दी का रास्ता कभी नहीं छोड़ सकती, माफियाओं का साथ कभी नहीं छोड़ सकती। अपराधियों के खिलाफ कभी खड़ी नहीं हो सकती। वहीं, देश-प्रदेश को सुशासन चाहिए। विकास चाहिए, विकास की गारंटी चाहिए। साल 2047 में विकसित भारत चाहिए। तीसरी बार मोदी सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगी। आत्मनिर्भर भारत बन रहा है। शक्तिशाली भारत बन रहा है। गरीबी से भारत मुक्त बन रहा है।

वहीं, इस दौरान जब समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने तंज कसा। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव अपने लिए टिकट ढूंढ रहे हैं। उनका समाजवादी पार्टी में कोई वजूद नहीं है। उनके बारे में सवाल ही मत पूछिए। उन्होंने कहा पिछली बार हमारा विरोध करने के कारण ही उनको मैनपुरी में समाजवादी पार्टी ने टिकट दे दिया था। अब समाजवादी पार्टी का भविष्य समाप्ति की ओर है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हेलीकाप्टर से सायरा गेस्ट हाउस पहुंचे। गेस्ट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और फिर विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने अटसराई गांव पहुंच गए। वहां पर लोगों को सरकार की ओर से दी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और आवास की चाभी सौंपी। इसके बाद वापस गेस्ट हाउस पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।

राम मंदिर से जुड़ी हाल ही में प्रकाशित UP HIGHLIGHTS की अन्य ख़बरें –

RAM TEMPLE INAUGURATION PROGRAM: 22 जनवरी को UP के सभी शिक्षण संस्थानों में रहेगी छुट्टी.. शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी.. योगी सरकार ने ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम’ के मद्देनजर दिया आदेश

RAM TEMPLE INAUGURATION INVITATION: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जबरदस्त उत्साह.. घर-घर पूजित अक्षत से दिया जा रहा निमंत्रण.. संतों को अलग से भेजा रहा विशेष आमंत्रण कार्ड.. जानिए मंदिर की खास बातें

PM MODI AYODHYA VISIT: बेहद खास रहा PM मोदी का अयोध्या दौरा.. इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अमृत भारत ट्रेन के साथ ही कई परियोजनाओं की दी सौगात.. कहा- 22 जनवरी को अपने घरों में जलाएं श्रीराम ज्योति

By Irfan Haider Mukteda

Mr. Irfan Haider Mukteda is a Television and Digital Journalist at Kaushambi District of Uttar Pradesh. He worked with many reputed media houses. Presently he is attached with the Prayagraj Zone Bureau of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS, His position is Freelance Resident Editor at Kaushambi District. E-Mail - mukteda123@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *