#GOODBYE2023 #WELCOME2024 #HAPPYNEWYEAR
HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच साल 2023 अलविदा हो रहा है। इस दौरान लोग साल 2023 की उपलब्धियों और नाकामियों को भी याद कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों ने नए साल के जोरदार स्वागत के लिए भी तैयारी की है। उत्तर प्रदेश में लोग अपने-अपने तरीके से साल 2024 के स्वागत के लिए तैयार हैं।
इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों ने होटल और रेस्तरां में नए साल के जश्न के लिए खास तैयारियां की गई हैं। धमाकेदार म्यूजिकल नाइट, लजीज व्यंजन और आतिशबाजी की व्यवस्था की गई है। कई शहरों में आज की रात की पार्टी के लिए होटल और रेस्तरां में बुकिंग फुल है।
कई जगहों पर म्यूजिकल नाइट और डीजे नाइट्स की तैयारी है। कई शहरों में युवा नए साल के स्वागत में फिल्मी गीतों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। कुछ जगहों पर फिल्मी गीतों पर डांस के साथ ही फन गेम्स भी हो रहे हैं। गजलों और शायरियों का दौर भी चल रहा है। साथ ही लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा रहा है।
आज रात 11 बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें
उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें आज रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। इस संबंध में आबकारी विभाग ने निर्देश जारी किया है। बता दें कि सामान्य दिनों में शराब की दुकान बंद करने का समय रात 10 बजे तक का है।
नए साल के जश्न को लेकर अलर्ट है पुलिस-प्रशासन
उत्तर प्रदेश में नए साल पर होने वाले जश्न के दौरान हुड़दंग, अनहोनी और अपराध को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है। प्रशासन की अनुमति के बिना कहीं पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर कड़ी कार्रवाई चेतावनी दी गई है। बिना अनुमति के कार्यक्रम करने पर कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही सभी नई कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन करना होगा।