#PM #Modi #CM #Yogi #BJP #मनकीबात #प्रधानमंत्री #मोदी #स्टार्टअप्स #योगी #नड्डा
LUCKNOW ZONE BUREAU: साल 2023 के आखिरी दिन आज आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 108वें एपिसोड प्रसारित हुआ। ‘मन की बात’ के इस एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं और साल 2023 में भारत की उपलब्धियों का जिक्र किया।
इस दौरान PM मोदी ने मेंटल हेल्थ, लाइफस्टाइल हेल्थ इनोवेशन और लाइफस्टाइल डिसीज पर विशेष चर्चा की। उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट की भी चर्चा करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार सहित की विशेष लोगों की बातों को साझा किया और इस दिशा में बेहतर काम कर रहे उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप्स की भी तारीफ की। उन्होंने उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप्स में लखनऊ के किरोज फूड्स के साथ ही प्रयागराज के ग्रैंड माम्लेट्स और न्यूट्रास्युटिकल्स का खास तौर से जिक्र किया।
PM मोदी ने आज के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में वाराणसी में आयोजित हो रहे ‘काशी तमिल संगमम’ के दौरान इस्तेमाल की जा रही AI तकनीक को क्रांतिकारी बताया। उन्होंने कहा कि AI तकनीक के लिए काशी तमिल संगमम में उनके हिदी में दिए गए संबोधन का तमिल में तत्काल अनुवाद होता रहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि काशी तमिल संगमम में हुए इस इनोवेशन से आने वाले वक्त में स्कूलों, अस्पतालों और न्यायालयों में बहुभाषीय संवाद करने में बहुत मदद मिलेगी।
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और CM योगी ने सुना संबोधन
‘मन की बात’ के 108वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक होटल में सुना। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और BJP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे। बता दें कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को लखनऊ पहुंचे थे। उनका लखनऊ में एक दिन का दौरा है।
सोशल मीडिया को राममय किए जाने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 को होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले युवाओं से सोशल मीडिया को राममय किए जाने की भी अपील की। उन्होंने भगवान राम को समर्पित गीतों को इसका एक बेहतरीन जरिया बताया और कहा कि #ShriRamBhajan के जरिए प्रभु श्रीराम के भजनों को सोशल मीडिया पर शेयर करें।
साल 2023 की इन उपलब्धियों किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में साल 2023 की कई उपलब्धियों बताई। इसमें उन्होंने खास तौर से नारी शक्ति वंदन अधिनियम, भारत के विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने, G-20 की सफलता, दीपावाली पर रिकॉर्ड कारोबार, वोकल फॉर लोकल, चंद्रयान-3 की सफलता. ऑस्कर में नाटू नाटू और एलिफेंट व्हिस्पर्स को मिले पुरस्कार, अंतरराष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों की उपलब्धियों, क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के शानदार प्रदर्शन का जिक्र किया। PM मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव, मेरी माटी-मेरा देश और 70 हजार अमृत सरोवरों के निर्माण को भी बड़ी सामूहिक उपलब्धि बताया। साथ ही कहा कि हमें साल 2023 की उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर नए संकल्प लेने होंगे।