फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सीएससी संचालकों के लिए एक गेस्ट हाउस में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें सीएससी की महत्वपूर्ण सेवाओं, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, फैमिली आईडी, टेली लॉ, आयुष्मान भारत, बिजली, श्रम कार्ड और ग्रामीण ई-स्टोर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में बैंकिंग क्षेत्र डीजीपे से संचित श्रीवास्तव, सीएससी स्टेट जोनल मैनेजर संतोष शर्मा, सीएससी जिला प्रबंधक अनुदित बाजपेई, जिला समन्वयक अभिषेक दुबे के साथ सिम्फ़नी कूलर की कंपनी से अवधेश कुशवाहा मौजूद रहे। वही जिले के कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को संबोधित करते हुए बताया कि ग्राम लेबल पर प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएं जिससे कि इनकी भी आमदनी बढ़ेगी और सरकारी योजनाओं के तहत ही बैंकिंग सेवाओं, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत आवेदन करने के निर्देश दिए।
सीएससी को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के महत्वपूर्ण प्रवर्तकों में से एक के रूप में बताया गया, जो ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों को विभिन्न ई-गवर्नेंस और व्यावसायिक सेवाओं की डिलीवरी के लिए पहुँच बढ़ सके। इसके साथ ही बैंकिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए संजीव कुमार, राजेश कुमार, दिव्यांग निखिल कुमार को सम्मानित किया गया, इस दौरान इस कार्यशाला में आधा सैकड़ा से अधिक सीएससी संचालक मौजूद रहे।


