HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: आज लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने का दिन है। साथ ही ये भी साबित हो जाएगा कि सभी चरणों के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल किस हद तक सही रहे हैं। ऐसे में सभी की नजरें टेलीविजन चैनल पर टिकी है। लगातार एक के बाद एक आ रहे अलग-अलग राउंड के नतीजों से रुझान बताए जा रहै हैं। ऐसे में हर टेलीविजन न्यूज़ चैनल अपने चैनल पर ही दर्शको को बांधे रखना चाहते है। इसके लिए कई तैयारी की टेक्निकट तैयारी की गई है और प्रजेंटेशन भी बेहतर से बेहतर किया जा रहा है।
हिंदी वाले चैनल हिंदी में और इंग्लिश वाले चैनल इंग्लिश मेंअपने दर्शकों को चुनाव के रुझानों का गणित समझा रहे हैं। लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा रिपब्लिक टीवी (Republic TV) को लेकर तब शुरू हो गई, जब इस इंग्लिश चैनल पर अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) ने की हिंदी में एंकरिंग करते नजर आए।
नीचे दिए गए ख़बरी मीडिया के यूट्यूब (YouTube) लिंक के जरिए आप इंग्लिश चैनल पर अर्नब गोस्वामी की हिंदी में एंकररिंग देख सकते है-
अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) अपने इंग्लिश चैनल पर हिंदी में दर्शकों को चुनाव के रुझानों का गणित समझा रहे हैं। दर्शकों के लिए ये एक हैरान करने वाले सीन बन गया। वहीं, इसे TRP (टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट) बढ़ाने का नया ट्रिक माना जा रहा है। ये हिंदी बेल्ट के दर्शकों को लुभाने का नया हथकंडा समझा रहा है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
LOK SABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान संपन्न, UP में 54.02 फीसदी मतदान