HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: पूरे देश में 7 चरणों के मतदान के बाद आज मतगणना हो रही है। लोकसभा की 543 सीटों के अब तक सामने आए रुझानों और नतीजों में भारतीय जनता पार्टी {B.J.P.) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (N.D.A.) 292 सीटों के आस-पास रहते हुए बहुमत की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है, वहीं विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) करीब 232 सीटों के आस-पास रहते हुए बहुमत से काफी दूर है। उन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में 18 सीटों के आस-पास मिलती दिखाई दे रही है।
कुछ ही देर बाद ये हम सभी के सामने आ जाएगा कि किस पार्टी की कितनी सीटों पर जीत हुई है, लेकिन उससे पहले ही चुनाव परिणामों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। साथ ही जश्न का दौर भी शुरू हो गिया है। वहीं, बहुमत से कम सीट मिलने के बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (N.D.A.) के कुछ घटक दलों को अपने साथ लाकर सरकार बनाने की कोशिश भी शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश में I.N.D.I.A. की बड़ी जीत
लोकसभा चुनाव के अब तक सामने आए रुझानों और नतीजों में उत्तर प्रदेश में I.N.D.I.A. को बड़ी जीत मिलती दिखाई दे रही है। यहां की 80 लोकसभा सीटों में ज्यादातर I.N.D.I.A.के उम्मीदवार जीत के बेहद नजदीक हैं और समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत हो चुकी है। उन्होंने 1 लाख 52 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को हराया है। लेकिन अमेठी, कैराना, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर संभल, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, आंवला, खीरी, धौरहरा, उन्नाव, मोहनलालगंज, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इटावा, कन्नौज, जालौन,कौशांबी, फूलपुर, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, घोसी, बलिया, जौनपुर, मछलीशहर, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज और प्रयागराज में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के उम्मीदवार जीत के लगभग नजदीक हैं या जीत हासिल कर चुके हैं।
एग्जिट पोल के आंकड़े हुए धराशाही !
एग्जिट पोल में देश के दोनों ही बड़े गठबंधन को लेकर दिखाए गए लगभग सभी मीडिया संस्थानों और सर्वे एजेंसी के आंकड़ें धराशायी होते नजर आए हैं। एग्जिट पोल के आंकड़ों में भारतीय जनता पार्टी {B.J.P.) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (N.D.A.) को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाया गया था। ये बात तो काफी हद तक सही साबित हो रही है, लेकिन जितनी सीट इस गठबंधन को मिलने का अनुमान जताया गया था, वैसा नहीं हुआ। N.D.A. को पूरे देश की 543 350 से 400 के आस-पास सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था, लेकिन वो 292 सीटों के आस-पास सिमतटा नजर आ रहा है। वहीं, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को 125 से 165 के आस-पास सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था, लेकिन उसे 232 आस-पास सीटें मितली नजर आ रही हैं। हालांकि, एग्जिट पोल में अन्य को जितनी सीट मिलने का अनुमान जताया गया था, वो लगभग सही साबित हो रहा है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
LOK SABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान संपन्न, UP में 54.02 फीसदी मतदान