HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: पूरे देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में चांद दिखने के बाद आज (31 मार्च 2025) को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं और खास हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए ईद की मुबारकबाद दी है।
ईद के अवसर पर लखनऊ सहित सभी शहरों में नमाज अता की गई। आगरा के ताजमहल में भी आज हजारों नमाजियों ने ईद की नमाज पढ़ी, वहीं प्रयागराज में नमाज पढ़ने पहुंचे नमाजियों पर फूल बरसाए गए।
ईद के त्याोहार के मद्देनजर सभी शहरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन के साथ जिला अपराध निरोधक समिति दे रही है।
लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में महिलाएं भी अदा कर रहीं ईद की नमाज
लखनऊ में ईद उल फित्र की नमाज बड़ी जमाम ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में अता की गई। ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि ऐशबाग ईदगाह में इस साल भी ईद की नमाज में शामिल होने के लिए महिलाओं की अलग से व्यवस्था रही। ईदगाह स्थित तैयब हाल में महिलाएं नमाज अता की गई।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
PRAYAGRAJ NEWS: महाकुंभ के समापन के बाद संगम क्षेत्र को ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर की सभी सुविधाओं का किया जाएगा विस्तार
PRAYAGRAJ NEWS: पंचतत्व में विलीन हुईं पूर्व विधायक नीलम करवरिया, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब