HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, BANDA: बांदा में एक युवक ने लाज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले दीवार में एक नोट लिखा। इसमें लिखा हुआ था की “बेटू आई लव यू, मेरी तरह मत बनना, मैं बहुत बुरा हूं, भगवान बेटू के साथ देना। मैं जुआरी और शराबी हूं, जिसकी वजह से घर के सभी लोग परेशान है। अब मैं यह वतन छोड़कर हमेशा के लिए जा रहा हूं। इसमें किसी का भी कोई दोष नहीं है, सभी लोग खुश रहें।
ये मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक लाज का है, जहां पर कमरा लेकर रुके एक युवक ने चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या ली। जब सुबह मैनेजर ने दरवाजा खटकाया और दरवाजा नही खुला तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने धक्का देकर दरवाजा खुलवाया और देखा कि चादर के फंदे पर पंखे के सहारे लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जो की एक दीवार में लिखा हुआ था।
बता दें कि फतेहपुर के ललौली थाना इलाक के दतौली के रहने वाले 34 साल का सोमप्रकाश उर्फ सोनू ने स्टेशन रोड स्थित एक लॉज में मंगलवार को कमरा बुक कराया था। रात को वो वहीं ठहरा। जब देर सुबह तक दरवाजा नही खुला तो लॉज के कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाने के साथ ही आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई।मैनेजर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से दरवाजा खुलवाकर देखा तो युवक का शव फंदे पर लटक रहा था।
पुलिस ने दीवार पर लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। उसमें लिखे नंबरों पर परिजनों को सूचना दी। वहीं, परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता रजवंत सिंह ने बताया कि उसका बेटा सोनू सिंह पिछले ढाई वर्ष से बाहर रहता था। इस बीच उसने घर में कभी फोन तक नहीं किया। उन्हें बेटे के आत्महत्या करने की खबर मिली तो वह तुरंत चले आए। बताया कि मृतक अपने पीछे वो एक पुत्र बेटू के साथ ही दो पुत्रियां परी और प्रिया को छोड़ गया है। उसकी पत्नी का नाम पिंकी है। DSP सिटी गवेंद्रपाल गौतम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –