LUCKNOW ZONE BUREAU: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में IAS और IPS अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। अब 3 IAS अफसरों के तबादले किए गए है। IAS मनोज कुमार RFC मुरादाबाद को अपर आयुक्त बरेली मंडल बनाया गया है।
इसी तरह IAS शैलेश कुमार VC मुरादाबाद विकास प्राधिकरण को RFC मुरादाबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसी तरह IAS डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त लखनऊ बनाया गया है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-
INDIA POST VACANCY: इंडिया पोस्ट में बंपर वैकेंसी, GDS के 44 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती