LUCKNOW ZONE BUREAU: भारत की खुफिया एजंसियों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजंसियों ने आतंकियों के मानव बम के रूप में हमला करने की आशंका जताई है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से पहले पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश की पुलिस भी पहले से कहीं ज्यादा सतर्कता बरत रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंगलवार (13 अगस्त 2024) को सभी एडीजी, आईजी, आईजी और एसपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों को पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करके सचेत और सक्रिय रहने के लिए कहा है। उन्होंने अन्य राज्यों की सीमाओं से सटे जिलों में आतंकी और अन्य संगठनों की गतिविधियों के मद्देनजर सड़क, रेल और हवाई मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा है। उन्होंने प्रदेश और जिलों के सभी प्रवेश मार्गों पर लगातार चेकिंग के लिए चेकपोस्ट और बैरियर ड्यूटी को सतर्क रखने को भी कहा। रेलवे, मेट्रो, बस स्टेशन, सिनेमाहाल, मल्टीप्लेक्स, शॉपिंगमॉल, होटल, धर्मशाला, गेस्टहाउस, भीड़-भाड़ वाले स्थानों और धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी स्कूल और कॉलेज के आस-पास भी पर्याप्त सुरक्षा करने, जिलों के अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय रखने के साथ राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी गतिविधियों की कड़ी निगरानी रखने की हिदायत भी दी है। ऐसे में सड़क, रेल और हवाई मार्गों सहित सभी जगहों पर कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।
स्वतंत्रता दिवस जुड़े महत्वपूर्ण आयोजनों के दौरान सुरक्षा बढ़ाने, एंटी-सैबोटॉज चेकिंग कराने, कार्यक्रम स्थलों के प्रवेश और निकास द्वारों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध करने, रूफ-टॉप ड्यूटी लगाने के साथ ही ट्रैफिक प्रबंध को लेकर भी निर्देश भी जारी कर दिए गए हैँ। इसके साथ ही माइक्रोलाइट एयर क्राफ्ट, पैराग्लाइडर, हैंगग्लाइडर, ड्रोन और अन्य मानव रहित विमानों की उड़ानों पर आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए सतर्कता बनाए रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावाव आवासीय कालोनियों में किरायेदारों का अभियान चलाकर सत्यापन कराने, केमिकल्स की दुकानों का सत्यापन एवं चेकिंग करने, संवेदनशील धार्मिक स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा निर्धारित एसओपी के मुताबिक करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
RAKSHA BANDAN 2024: रक्षाबंधन पर इस बार भी योगी सरकार की खास सौगात, महिलाओं को मिलेगी ये सुविधा