प्रतीकात्मक फोटो (Photo and Graphics by Uttar Pradesh Highlights)प्रतीकात्मक फोटो (Photo and Graphics by Uttar Pradesh Highlights)

#Recruitment #Constable #Security #Forces #SSC #BSF #CISF #CRPF #SSB #SSB #ITBP #SSF

HIGHLIGHTS NEWS DESK: कर्मचारी चयन आयोग (S.S.C.) की ओर से इन दिनों देश के सुरक्षा बलों में भर्ती प्रक्रिया जारी है। कुल 26140 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें 1490 पद राइफलमैन (GD) के हैं, जिनकी भर्ती असम राइफल्स (A.R.) में होनी है। इसके अलावा बाकी पद कॉन्स्टेबल (GD) के हैं।

इनमें सीमा सुरक्षा बल (B.S.F.) में 6174 पदों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (C.I.S.F) के 11025 पदों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (C.R.P.F) के 3337 पदों, सशस्त्र सीमा बल (S.S.B) के 635 पदों, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (I.T.B.P.) में 3189 पदों और सचिवालय सुरक्षा बल (S.S.F.)  में 296 पदों पर भर्ती होनी है।

इन पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर 2023 से जारी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तक है। वहीं, परीक्षा शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख 01 जनवरी 2024 तक है। इसके बाद आवेदन फॉर्म में संशोधन 04 से 06 जनवरी 2024 तक किया जा सकता है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए सभी जानकारियां इसी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और सभी अपडेट भी यहां उपलब्ध कराए जाएंगे।

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए। आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा साल 2024 के फरवरी महीने में 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28 और 29 तारीख को होनी है। इसी तरह साल 2024 के मार्च महीने में 01, 05, 06, 07, 11 और 12  तारीख को होनी है।

SSC ने सुरक्षा बलों के इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य / OBC / EWS कैटेगरी के कैडिडेट्स को 100 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया है। SC. ST और सभी श्रेणी की महिला आवेदकों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है। जिनके लिए आवेदन शुल्क देना निर्धारित है, उन्हें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के जरिए ही आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन से संबंधित ज्यादा जानकारियों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

By Sandeep Kumar Srivastava

Mr. Sandeep Kumar Srivastava is a media professional and educator. He has more than 15 years of journalistic experience. He was attached with the newsroom of many reputed media houses in BHARAT. He worked as a News Anchor, News Producer and Correspondent. He is very well known for his news and program presentation skills in Television and Digital Media. He is Founder and Editor-In-Chief of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS. E-Mail: tvjournalistsandeepsrivastav@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *