उत्तर प्रदेश विधानमंडल में वित्त वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट पेशउत्तर प्रदेश विधानमंडल में वित्त वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट पेश

#UPAssembly #WinterSession #SupplimentaryBudget #अनुपूरकबजट #शीतकालीनसत्र

LUCKNOW ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को दोनों सदनों में योगी सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल 28760.67 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया है, जिस पर गुरुवार को चर्चा हो रही है। बजट में 19046.39 करोड़ रुपये राजस्व खर्च और 9714.28 करोड़ रुपये पूंजी खर्च के लिए रखा गया है। नई योजनाओं के लिए 7421.21 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

अनुपूरक बजट में बुजुर्ग महिलाओं, किसानों और रामभक्तों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। साथ ही साल 2024 के लोकसभा चुनाव और लोगों की जरुरतों के मुताबिक भी कई फैसले लिए गए हैं। अनुपूरक बजट में पूर्वांचल विकास निधि के लिए 475 करोड़ रुपये और बुंदेलखंड विकास निधि के लिए 125 करोड़ रुपये दिए गए हैं। 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान ऊर्जा क्षेत्र के लिए किया गया है। 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा भी दिया गया है।

अनुपूरक बजट में ‘रामोत्सव’ के लिए 100 करोड़ रुपये

योगी सरकार ने बजट में अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ‘रामोत्सव’ मनाए जाने की घोषणा की है। इसके लिए 100 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। इसके तहत मकर संक्राति से लेकर होली तक कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पूरे प्रदेश में राम मंदिर, वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों में भजन-कीर्तन, रामचरितमानस, रामकथा और अखंड रामायण का पाठ कराया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकारों को शामिल किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस तरह राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे प्रदेश का महौल राममय हो जाएगा।

अनुपूरक बजट में श्रीराम अवतरण कॉरिडोर का भी ऐलान

अनुपूरक बजट में काशी, मथुरा और विंध्यवासिनी धाम के बाद अब श्रीराम अवतरण कॉरिडोर का भी ऐलान किया गया है। इसके लिए सरकार अन्य स्रोतों से जरूरी बजट का इंतजाम करेगी। वहीं, 100 साल से ज्यादा पुराने मंदिरों, मठों, धर्मशालाओं और पुण्य तीर्थस्थलों के जीर्णोद्धार के लिए 6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जन उपयोग के लिए संरक्षित मंदिरों की मरम्मत के लिए भी 4 करोड़ रुपये का बजट है।

अनुपूरक बजट में किसानों और बुजुर्ग महिलाओं के लिए भी सौगात
ऊर्जा क्षेत्र के लिए निर्धारित 10 हजार करोड़ रुपये के बजट में किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई की व्यवस्था की गई। निजी नलकूपों से मुफ्त सिंचाई के लिए 900 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। खाद-बीज वितरण के लिए सहकारी समितियों को 10-10 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। गन्ना किसानों और सहकारी चीनी मिलों के लिए भी प्रावधान किया गया है। बकाया गन्ना भुगतान के लिए 550 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की गई है।

अनुपूरक बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर और सेहत के मद्देनजर भी हुआ प्रावधान
अनुपूरक बजट में रामभक्तों और किसानों के साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर और लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर भी फैसले लिए गए हैं। साथ ही बिजली, पानी और सड़क के लिए व्यवस्था की गई है। बिजली व्यवस्था के लिए 10,094.53 करोड़ रुपये और  राजकीय मेडिकल कालेजों के संचालन के लिए 474 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।  4250 करोड़ रुपये से उत्तर प्रदेश की बदहाल सड़कों की सूरत बदली जाएगी। लखनऊ और कानपुर मेट्रो के लिए 231 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 518 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। साथ ही पॉवरलूम बुनकरों को बिजली सब्सिडी दी जाएगी, जिसके लिए 1000 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की गई है।

अखिलेश यादव ने इस बात को लेकर की योगी सरकार की आलोचना

नेता विपक्ष और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सिर्फ 4 दिन के सत्र में अनुपूरक बजट पेश करने को लेकर योगी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ये सरकार जनता के सवाल उठाने पर रोक लगाना चाहती है और विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है। साथ ही कहा कि जब सरकार पिछले बजट की धनराशि ही खर्च नहीं कर पा रही है तो फिर अनुपूरक बजट लाने की क्या जरूरत थी।

By Sandeep Kumar Srivastava

Mr. Sandeep Kumar Srivastava is a media professional and educator. He has more than 15 years of journalistic experience. He was attached with the newsroom of many reputed media houses in BHARAT. He worked as a News Anchor, News Producer and Correspondent. He is very well known for his news and program presentation skills in Television and Digital Media. He is Founder and Editor-In-Chief of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS. E-Mail: tvjournalistsandeepsrivastav@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *