LUCKNOW: बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों के नवाचारों को मंच देने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने उद्गम पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 सितंबर, शिक्षक दिवस पर करेंगे।
इस पोर्टल पर शिक्षक अपने नवाचार अपलोड कर सकेंगे, जिन्हें अन्य शिक्षक देख सकेंगे और उनसे प्रेरणा ले सकेंगे। SCERT के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ एक पुस्तक का भी विमोचन करेंगे। इसका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक शिक्षक अपने प्रयोग और नवाचार साझा करें, ताकि शिक्षा पद्धति में सुधार हो सके।
पहले चरण में दस नवाचार पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं। आगे चलकर और भी शिक्षकों से उनके नवाचारों की जानकारी ली जाएगी और चयनित प्रयोगों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे शिक्षकों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और पढ़ाई के नए तरीकों को बढ़ावा मिलेगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि बड़ी संख्या में युवा शिक्षक अपने विद्यालयों में नए प्रयोग कर रहे हैं। इन नवाचारों को संरक्षित और साझा करने के लिए ही यह पोर्टल तैयार किया गया है। शिक्षक स्वयं अपने नवाचार इसमें अपलोड करेंगे।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
CM योगी का ऐलान: युवाओं और कामगारों को मिलेगा न्यूनतम वेतन