HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश के बाजारों में होली के बाद अब ईद के साथ ही चैत्र नवरात्रि के लिए भी तैयारियों शुरू हो गई हैं। जल्द ही बाजारों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की अराधना के पर्व नवरात्रि के दौरान उपयोग में आने वाली सभी पूजन सामग्री से सज जाएंगे। इसके लिए प्रयागराज के सभी प्रमुख बाजारों में दुकानदार अपने-अपने तरीके से सामग्री जुटा रहे हैं। कोई खुद जाकर सामग्री ला रहा है तो कोई किसी अन्य के जरिए सामग्री पहुंचने की बात कह रहा है। वहीं, नवारात्रि में मां दुर्गा को अर्पित किया जाने वाला जूट का नारियल इस बार भी आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से आएगा। दुकानदारों को चैत्र नवरात्रि के दौरान इस बार पिछली साल की ही तरह करीब 10 करोड़ रुपये के नारियल की बिक्री की उम्मीद है।
हरिश चंद्र रमेश चंद्र एंड संस के पूजा पांडेय हाट के मालिक विजय मिश्र ने बताया कि पिछले कुछ साल के दौरान थोक व्यापार का ट्रेंड थोड़ा बदल गया है। पहले थोक विक्रेता प्रयागराज में कम थे। लेकिन, अब उनकी संख्या बढ़ गई हैं। इससे पहले के मुकाबले बिक्री कम हुई है। पिछली बार हम 8-10 लाख की बिक्री कर सके थे। उम्मीद है कि इस बार इससे बेहतर कारोबार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हम आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की कुछ खास जगहों से ही नारियल मंगवाते हैं। इससे हमारे नारियल की नवरात्रि के दौरान प्रयागराज और आस-पास के जिलों में काफी डिमांड में रहते हैं। साथ ही कहा कि नवरात्रि के दौरान मांग बढ़ने के साथ ही नारियल की कीमत बढ़ने लगती है। हमें भी बड़ी मुश्किल से नारियल उपलब्ध हो पाता है।

चौक के मीरगंज में श्री दुर्गा ट्रेडर्स के मालिक लक्ष्मी नारायण ने बताया बताया कि वो नारियल के थोक व्यापारी हैं। हमारा काराबोर मुख्य तौर पर साल में 2 बार आने वाले चैत्र नवरात्रि पर ही केंद्रित है। पिछली बार 10-12 लाख के करीब 12- 15 लाख के नारियल की बिक्री हुई थी और इस बार भी कुछ इसी तरह की बिक्री की उम्मीद है। वहीं, मुट्ठीगंज में जै दुर्गा ट्रेडर्स के मालिक जीतेंद्र केसरवानी ने कहा कि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से नारियल मंगवाते हैं। नवरात्रि के दौरान भी नारियल की खूब बिक्री की उम्मीद रहती है। लेकिन पिछले कुछ साल में पहले की तुलना में थोक व्यापारियों पर काफी असर पड़ा है। ऑनलाइन पेमेंट होने के चलते थोक व्यापारियों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में पिछली बार हम 12-15 लाख के नारियल की बिक्री कर सके थे। इस बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
PRAYAGRAJ NEWS: महाकुंभ के समापन के बाद संगम क्षेत्र को ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर की सभी सुविधाओं का किया जाएगा विस्तार
PRAYAGRAJ NEWS: पंचतत्व में विलीन हुईं पूर्व विधायक नीलम करवरिया, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब