BUNDELKHAND ZONE BUREAU: बांदा के खप्टिहा कलांं गांव में परमहंस श्री रणछोड़ दास इंटर कॉलेज के व्यावसायिक भवन में आज तिंदवारी विधानसभा के बूथ सम्मेलन पंच परमेश्वर सम्मेलन मे हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा के बूथ सम्मेलन में आज उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने खप्टिहा कलांं कस्बे के परमहंस श्री रणछोड़ दास इंटर कॉलेज के व्यावसायिक भवन में पहुंचकर सर्वप्रथम सदगुरुदेव महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद लोकसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरते हुए सर्वप्रथम बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की विषय में विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय बना और देश को अटल बिहारी वाजपेयी वाजपेई जैसा प्रधानमंत्री दिया। पार्टी का कार्यकर्ता चाहे हाथ कट जाए चाहे गर्दन कट जाए, परंतु वह अपने पार्टी के प्रति वफादार रहकर कमल खिलाया और देश में सरकार बनाई। पहले की पार्टियों में मठ मंदिरों में लोग टीका लगाने से भी डरते थे। आज देश में भाजपा की सरकार बन जाने से जहां धारा 370 समाप्त किया। जो पत्थरबाज पत्थर फेंकते थे, वह बंद हो गए। देश को नरेंद्र मोदी जैसा बेटा सैकडो साल बाद मिला है, आज बूढी मां भी कहती है कि बेटा हो तो नरेंद्र मोदी जैसा जिसने हमें पक्के मकान आयुष्मान कार्ड निशुल्क राशन प्रदान किया है।
एक समय ऐसा था की 5:00 के बाद बेटियां घर से बाहर नहीं निकाल पाती थी अब रात्रि 12 बजे जेवर पहन कर फोर लाइन से अयोध्या निकल जाती हैं। कोई आंख उठाकर गलत नजरों से देखने वाला तक नहीं है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी पार्टियां गाली देती है। मोदी योगी पर भरोसा करें। 70 साल तक अन्य पार्टियों ने देश को लूटा है। सैकड़ों साल बाद हमें एक ऐसा प्रधानमंत्री एक ऐसा बेटा मिला है, जिसकी ख्याति देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है और पाकिस्तान जैसे देश में भी लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री हो तो नरेंद्र मोदी जैसा। उन्होंने काशी विश्वनाथ का उल्लेख करते हुए कहा की काशी विश्वनाथ में जहां निकालने का रास्ता नहीं था गोबर के ढेर लगे थे। आज वहां ऐसे देवता के रूप में जन्म लेने वाले 100 सालों बाद 2016 में नरेंद्र मोदी जैसा यशस्वी प्रधानमंत्री लोगों को मिला है जिससे आज काशी विश्वनाथ मंदिर की एक अलग छवि देखने को मिलती है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अलावा जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, सांसद पुष्पेंद्र चंदेल सदर और विधायक प्रकाश द्विवेदी जिला अध्यक्ष संजय सिंह के अलावा पलानी मंडल अध्यक्ष अमित निगम अंकित सिंह महामंत्री नीरज सिंह सेक्टर संयोजक खप्टिहा कलांं डॉ सुभाष गुप्ता आत्म स्वरूप विश्वकर्मा रवि कुमार गौतम महोबा पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, लोकसभा प्रभारी संजय दुबे, विधानसभा प्रभारी देवेंद्र शुक्ला, , जगराम सिंह, ब्लॉक प्रमुख महेश निषाद शीला सिंह, जिला उपाध्यक्ष महेशपुरवार सहित मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद करते हुए महोबा तिंदवारी बड़ोखर से 5 लाख मतों से प्रत्याशी को विजयी बनाएं।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- AUSHAMBI NEWS: विकास और विरासत का समन्वय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संभव- विनोद सोनकर
- LOK SABHA ELECTION 2024: तीसरे चरण में UP की 10 लोकसभा सीटों पर 100 उम्मीदवार, 4 ने वापस लिया अपना नामांकन
- PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज में मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत