PRAUAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी जिले में चाइनीस माझा के चपेट में आने से युवक की गर्दन कट गई। वक्त रहते लोगो ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पातल में भर्ती कराया। जहा पर डॉक्टर ने उसके गले में 11 टाके लगाए। जिससे उसकी जान बच सकी।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे की है। बताया जा रहा है कि मकरसंक्रांति के पर्व पर कुछ लोग पतंग उड़ा रहे थे। तभी केशुवापुर गाँव के रहने वाले 26 वर्षीय उदित पटेल सिराथू कस्बा अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। जैसे ही उदित अपनी बाइक से सिराथू ओवरब्रिज पर चढ़े अचानक उनकी गर्दन पर चाइनीज़ माझा आ कर गिरा। जिससे उनकी गर्दन में गहरा घाव हो गया। उदित वही पर लहूलुहान हो कर गिर कर तड़पने लगे। राहगीरों ने दौड़कर घायल उदित को उठाया। और इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से नज़दीक के अस्पातल में भर्ती कराया। जहा पर घायल का इलाज चल रहा है। उनके गले मे डॉक्टर ने ऑपरेशन कर 11 टाके लगाए गए। आप को बता दे कि चाइनीज़ मंझे पर रोक के बावजूद ये मांझा दुकानदारों द्वारा बेचा जा रहा है। जिससे आम लोगो की जन्दगी खतरे में पड़ रही है।
राजेन्द्र कुमार मिश्रा. चश्मीद
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –