KANPUR ZONE BUREU: कन्नौज के सदर कोतवाली इलाके में शनिवार दोपहर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक युवक अपनी पत्नी से मिलने सलेमपुर बांगर गांव आया था। इस दौरान उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस शव कब्जे में लेकर इस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली इलाके के बंधवा गांव के रहने वाले रामविलास पाल के बेटे अमित पाल की शादी करीब 6 साल पहले मैनपुरी जिले के बेवर थाना इलाके के बरहा में रहने वाली विमलेश के साथ हुआ था। दोनों की 4 साल की एक बेटी है। पिछले कुछ वक्त से पति-पत्नी के बीच अनबन रहने लगी थी। करीब 1 महीने पहले विमलेश अपने मायके जाकर रहने लगी थी। अमित ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। 1 दिन पहले ही उसकी पत्नी विमलेश सदर कोतवाली इलाके के सलेमपुर बांगर गांव स्थित अपनी बुआ के घर आई थी। यहां उसने अपने पति अमित को मिलने के लिए बुलाया था। इस दौरान घर की छत पर संदिग्ध हालत में उसकी गोली लगने से मौत हो गई।
फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई तो सीओ सिटी कमलेश कुमार और कोतवाली प्रभारी विष्णुकांत तिवारी फोर्स के साथ गांव पहुंच गए। इस दौरान मृतक की पत्नी ने बताया कि मुझे नहीं मार पाया तो खुद गोली मार ली। अमित का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने उसकी पत्नी विमलेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि अमित के पास तमंचा था, जिससे उसने विमलेश को मारने की धमकी देते हुए फायर किया था, लेकिन वो बच गई और फिर अमित ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। विमलेश के बयान के आधार पर ही पुलिस इस घटना को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है।
सीओ सिटी कमलेश कुमार का कहना है कि अमित पाल ने पत्नी की हत्या करने के लिए पहले महिला पर फायर किया और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि निशाना चूकने से महिला की जान बच गई।
मैनपुरी से कन्नौज आकर दवा लेने की बात आई सामने
महिला विमलेश का मायका मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र के बरहा गांव में है। लेकिन उसकी ससुराल कन्नौज जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बंधवा गांव में है। उसका पति अमित सरायमीरा में किराए के मकान में रह रहा था और यहां ऑटो चलाता था। सरायमीरा से 2 किलोमीटर की दूरी पर सलेमपुर गांव हैं, जहां विमलेश की बुआ का घर है। ऐसे में जब महिला से पूछा गया कि वो कन्नौज किस वजह से आई थी तो विमलेश ने बताया कि जिला अस्पताल से दवाई लेने के लिए कन्नौज आई थी और दवा लेने के बाद वह बुआ के घर पर रुक गई थी। वहीं, मैनपुरी का जिला अस्पताल उसके मायके से पास पड़ता है। इसके बावजूद वो कन्नौज में ही दवाई लेने क्यों आई, इसका जवाब विमलेश नहीं दे सकी। जिससे उसके दावों में झोल नजर आ रहा है।
परिजनों ने लगाए अमित पाल की हत्या के आरोप
अमित पाल की गोली लगने से मौत होने की सूचना उसके परिजनों को तब दी गई, जब उसकी डेडबॉडी सलेमपुर गांव से हटवाकर पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दी गई। यहां पहुंचे परिजनों ने अमित की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के आरोप लगाते हुए गुस्से का इजहार किया। परिजनों का आरोप है कि उन्हें सूचना दिए बिना ही शव सलेमपुर गांव से क्यों हटाया गया। परिजनों ने इसमें पुलिस की भी मिलीभगत का भी शक जताया।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- HATHRAS NEWS: हाथरस में मारपीट में घायल एक युवक की मौत.. पुलिस कर रही मामले की जांच
- MAUNI AMAVASYA: प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर जुटी भारी भीड़.. करीब 2 करोड़ 18 लाख श्रद्धालुओं ने किया संगम में स्नान.. हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा, देखिए वीडियो
- HATHRAS NEWS: हाथरस के बिलखोरा खुर्द और कलां गांव में ना बच्चे जा रहे स्कूल…ना कुंवारे लड़कों के रिश्ते आ रहे…अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठे ग्रामीण
- PRAYAGRAJ NEWS: कर्पूरी ठाकुर जी के विचार हम सबके लिए संजीवनी हैं- बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह