AYODHYA ZONE BUREAU: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (5 मई 2024) को अयोध्या पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने रामलला का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान PM मोदी ने रामलला की आरती उतारी और फिर दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद करीब 2 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो देखने के लिए भारी संख्या में समर्थकों का सैलाब उमड़ता नजर आया।
PM मोदी ने रामपथ पर खुली जीप में रोड शो रोड शो करीब 1 घंटा 10 मिनट तक चला। CM योगी और फैजाबाद लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार लल्लू सिंह उनके साथ रहे। M मोदी ने हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल का फूल लेकर वोट की अपील की। वहीं, रोड शो के दौरान ही PM मोदी के X हैंडल से ट्वीट किया गया।
बता दें कि इस साल जनवरी में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद PM मोदी ने पहली बार अयोध्या का दौरा किया है। फैजाबाद में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –