BUNDELKHAND DIVISION BUREAU: बांदा जिले में एक बार फिर हर्ष फायरिंग ने सबकी आंखें नम कर दी। यहां तिलक समारोह में एक यूवक ने अवैध असलहे से फायरिंग कर दी, जो कि 4 साल के मासूम को जा लगी, जिसकी कानपुर ले जाते समय मौत हो गई। इसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं, परिजनों ने पुलिस पर समय से मौके पर न पहुंचने का आरोप लगाया। इस आरोप को अपर पुलिस अधीक्षक ने भ्रामक बताया है।
आपको बता दे पूरा मामला माटौन्ध थाना के कस्बे का है, जहां सुरेंद्र सिंह के यहां तिलक समारोह का कार्यक्रम था। वहीं, प्रतीक शुक्ला नाम के यूवक ने अवैध असलहे से फायरिंग कर दी। बंदूक से निकली गोली पहले छत से जाकर टकराई, फिर 4 साल के मासूम के गले में जा धसी। आनन-फानन में परिजन मासूम को मेडिकल कॉलेज बांदा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर कानपुर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही मासूम सांसे थम गई। इसकी सूचना घर वालों और कस्बे वासियों को हुई और सबकी आंखें नम हो गईं। वहीं, मृत मासूम के भाई ने बताया कि पुलिस को साम को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने लिखित मिलने के बाद आने की बात कही। जब सुबह जाकर लिखित सूचना दी गई। तब घटना के 10 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस पर देर से पहुंचने के आरोप निराधार हैं। पुलिस को सुबह ही सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- BANDA NEWS: किराए के 10 रुपये के लिए ई-रिक्शा चालक ने कर दी हत्या.. गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
- HATHARS NEWS: बाइक सवार बदमाशों ने बैंक मित्र से नगदी का थैला लूटा… तमंचे के बल पर की वारदात.. जांच में जुटी पुलिस
- KANNAUJ NEWS: कन्नौज में पत्नी से मिलने पहुंचे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत… पुलिस ने कहा- गोली मारकर किया सुसाइड
- HATHRAS NEWS: हाथरस में मारपीट में घायल एक युवक की मौत.. पुलिस कर रही मामले की जांच