BUNDELKHAND DIVISION BUREAU: बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक रिक्शा चालक ने मात्र दस रुपए के किराए के लिए यात्री के मुंह पर जोरदार मुक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर रिक्शा चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें पूरा मामला शहर कोतवाली अंतर्गत का है जहां बिजली खेड़ा निवासी राजबहादुर अपने बड़े बेटे राजाबाबू की शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले थे। उन्हें प्राइवेट बस स्टैंड जाना था। वो एक ई रिक्शे में बैठे और आगे चलकर किराए को लेकर दोनो में विवाद हुआ। ई-रिक्सा चालक बीस रुपए मांग रहा था, जबकि मृतक 10 रुपये किराए लगने की बात कह रहा था, क्योंकि वह खुद ई रिक्सा चालक थे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और महज दस रुपए के लिए ई रिक्शा चालक ने सवारी के मुंह में मुक्का मार दिया, जो सीधा नाक पर लगा और राज बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।