PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार (2 मई 2024) को 6 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। ये 11वीं लिस्ट है और इस लिस्ट के साथ ही बहुजन समाज पार्टी अब तक 75 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है।
गुरुवार को जारी बसपा की इस लिस्ट में कैसरगंज, डुमरियागंज, गोंडा, संत कबीरनगर, बाराबंकी और आजमगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। साथ ही लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार के नाम का एलान किया है। लखनऊ पूर्व सीट के लिए आलोक कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है।
इस लिस्ट के जरिए बसपा ने आजमगढ़ में उम्मीदवार बदल दिया है। अब यहां मशहूद अहमद को उम्मीदवार घोषित किया है। कैसरगंज लोकसभा सीट से नरेंद्र पांडेय को उतारा है। गोंडा से सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, संतकबीर नगर से नदीम अशरफ और बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
इस तरह बसपा ने इस लिस्ट में 3 मुस्लिम चेहरों पर दांव लगाया है। 2 ब्राह्मणों को टिकट दिया गया है। एक आरक्षित सीट पर अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को टिकट दिया गया है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव में किसी भी अन्य दल के साथ गठबंधन नहीं किया है।
पिछली लिस्ट में अमेठी से बदला था उम्मीदवार
इससे पहले 29 अप्रैल को बसपा ने उत्तर प्रदेश की 3 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। इस लिस्ट के जरिए अमेठी से नन्हे सिंह चौहान, प्रतापगढ़ से प्रथमेश मिश्रा और झांसी से रवि प्रकाश कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित किया गया था। बता दें कि इस लिस्ट से महज एक दिन पहले 28 अप्रैल को अमेठी लोकसभा सीट से रवि प्रकाश मौर्य को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन नामांकन से पहले नन्हे सिंह चौहान को बसपा उम्मीदवार घोषित कर दिया गया था।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
AYODHYA NEWS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए रामलला के दर्शन, सरयू घाट पर महाआरती में भी हुईं शामिल