AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस में कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला मान सहाय से 1 किलोमीटर दूर खेतों में एक बुजुर्ग का गला रेता हुआ शव मिला। मामले की जानकारी होने पर वृद्ध के परिवार व गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया। जाँच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

खेत पर मिला बुजुर्ग किसान का गला रेता हुआ शव

बता दें कि कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला मान सहाय निवासी 60 वर्षीय शैलेंद्र कौशिक पुत्र लाला बाबू करीब 7 साल पहले ही रेलवे से रिटायर हुए थे। उनका बेटा कोतवाली सदर इलाके के गिजरौली स्थित एक कॉलोनी में अपने निजी मकान में रहता है। वृद्ध अपनी पत्नी गुड्डी देवी के साथ गांव में ही रहते थे।रविवार की रात शैलेंद्र कौशिक घर से खेत पर टहलने जाने की बात कहकर निकले थे। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटे।

घटना की जानकारी देते ग्रामीण

सोमवार की सुबह गांव से 1 किलोमीटर दूर खेत में शैलेंद्र कौशिक का गला रेता हुआ शव मिला। इस बात की जानकारी खेतों में काम पर गए लोगों ने परिवारवालों को दी। इसके बाद मौके पर परिवार व गांव के लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने मुआयना किया। सीओ गोपाल सिंह सादाबाद ने बतया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं अब पुलिस वृद्ध की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। पुलिस वृद्ध की हत्या को लेकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए

By Journalist Himanshu

Mr. Himanshu is a Television and Digital Journalist at Hathras District of Uttar Pradesh. He worked with many reputed media organizations. Presently he is attach with the Agra-Mathura Zone Bureau of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS. His position is Freelance Resident Editor at Hathras District. E-Mail: himanshukushwah8650@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *