BAREILLY DIVISION BUREAU: संसद में विपक्ष लगातार गैर जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहा है लगातार संसद के नियम कानून को तोड़ रहा है अभद्र आचरण और अब विपक्षी पार्टियों के सांसद द्वारा जिस तरह हमारे देश के उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की गई है उनका अपमान किया गया है मैं इस पूरी घटना की घोर निंदा करता हूं।
देश के उपराष्ट्रपति पद की अपनी एक गरिमा होती है और इस गरिमा का अपमान देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा इस घटना पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को हमारे उपराष्ट्रपति श्रीमान जगदीप धनकड़ से माफी मांगनी चाहिए। हमारे उपराष्ट्रपति जाट और किसान समाज से आते हैं इसलिए यह पूरे जाट समाज और किसान की निंदा है \
कांग्रेस ने केवल उपराष्ट्रपति का ही नहीं बल्कि किसानों का मेहनत करने वाले मजदूरों का भी मजाक उड़ाया है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी ही होगी।