Photo by Uttar Pradesh Highlights

BAREILLY DIVISION BUREAU: प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार को आज शुक्रवार को एमपी/एमएलए कोर्ट द्वारा आचार संहिता के उलंघन किये जाने के दो अलग अलग मुकदमों में अपीलेट कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है । इसकी खबर आते ही समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं में खुशी कि लहर दोड़ पड़ी और राज्यमंत्री श्री गंगवार के जन सहयोग कार्यालय पर एकत्र हुए, कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई।

ज्ञात रहे की आचार संहिता उलंघन के दो अलग अलग मामलों में वर्ष 2012 में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के खिलाफ थाना सुनगढ़ी में अभियोग पंजीकृत हुए थे । उपरोक्त प्रकरण में चली लंबी सुनवाई के बाद 17 दिसम्बर 2022 को एमपी/एमएलए कोर्ट सीनियर डिवीजन कि विशेष न्यायाधीश प्रियंका रानी ने तीन तीन माह कि सजा से दंडित किया था । इसके बाद राज्यमंत्री श्री गंगवार ने जिला न्यायाधीश के यहाँ अपील की थी जिसकी सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट/पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश श्री छानगुरलाल की अदालत में हुई, जहां आज उन्होंने उक्त दोनों अपीलों में अपीलों को स्वीकार करते हुए अवर न्यायालय द्वारा पारित निर्णय आदेश दिनांकित 17/12/2022 को निरस्त करते हुए राज्यमंत्री श्री गंगवार को दोषमुक्त कर दिया ।

अदालत के दोषमुक्ति के आदेश के बाद इसकी सूचना मिलने पर राज्यमंत्री श्री गंगवार के कार्यालय पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई जहां कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई । इस मौके पर ललौरीखेड़ा ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार, विजय सिंह गंगवार, नगर अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, शिवनारायन शर्मा, अमरीश शर्मा, सचिन गंगवार(गुड्डू), पुष्पेंद्र पटेल, पार्थ, हरिशंकर, सभासद विपिन(फौजी), सोबरन प्रधान, कार्यालय प्रभारी सुनील मिश्रा, रोहित गंगवार, गंगाराम, ओमकार मौर्या सहित बड़ी संख्या में समर्थक एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

अदालत के आदेश पर पूरा सम्मान एवं भरोसा- राज्यमंत्री, यूपी सरकार

एमपी/एमएलए कोर्ट द्वारा राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार को दोषमुक्त किये जाने के फैसले पर श्री गंगवार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि न्यायालय के ऊपर उनकों पूरा भरोसा है और इस फैसले से उनको बड़ी राहत मिली है । उन्होंने कहा कि पूर्व में अवर न्यायालय द्वारा जो आदेश किया गया था उसका भी सम्मान किया और आज अपीलेट कोर्ट ने जो आदेश किया है उसका भी पूरी तरह सम्मान करता हूँ।

By Rithik Dwivedi 'Lucky'

Mr. Rithik Dwivedi 'Lucky' is a Television and Digital Journalist at Pilibhit District of Uttar Pradesh. He worked with many reputed media houses. Presently he is attached with the Lucknow Zone Bureau of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS. His position is Freelance Resident Editor at Pilibhit District. E-Mail: rithik.dwivedi@outlook.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *