#Kaushambi #Accident #Fog #Death #कौशांबी #हादसा #कोहरा #मौत
PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी जिले में कोहरे के चलते आज भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां के पिपरी थाना इलाके के चिलौली गांव में ऑटो और ट्रक में आमने- सामने भी भिड़ंत हुई। हादसे के दौरान 9 लोग गंभीर रूप घायल हुए। इनमें से 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। माना जा है कि कोहरे की वजह से ये हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार 9 लोग मजदूरी करने प्रयागराज जा रहे थे। इस दौरान जब ऑटो चिलौली गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में ज़ोरदार टक्कर मार दी।। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान चीख-पुकार सुनकर आस-पास रहे लोग भागकर मौके पर पहुंचे और फौरन पिपरी थाना पुलिस को सूचना दी।
जनाकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरूअस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज़ के दौरान 2 मजदूरों की मौत हो गई।इलाज़ के दौरान 25 साल के मोहित और 24 साल अरविंद की मौत हो गई। पुलिस दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।