#Temple #Varanasi #Inaugration #PM #Swarved #वाराणसी #स्वर्वेद #महामंदिर #मोदी
VARANASI ZONE BUREAU: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को उन्होंने उमरहा में 180 फीट ऊंचे और 7 मंजिला स्वर्वेद महामंदिर के प्रथम तल का रिमोट से बटन दबाकर उद्घाटन किया और लोगों को भी संबोधित किया। उन्होंने इस बार के अपने वाराणसी प्रवास को सुखद बताते हुए कहा कि भारत अब विरासत और विकास की पटरी पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश आधुनिकता के मामले भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति को निशाना बनाया गया। देश अपनी विरासत पर गर्व करना भूल गया था। अब समय का चक्र बदल गया है। देश अब गुलामी की सोच से मुक्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि योग और खेल को जीवन का हिस्सा बनाएं। साथ ही उन्होंने सभी मेड इन इंडिया प्रोडक्ट के इस्तेमाल की भी अपील की।
वहीं, उमरहा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस दौरान CM योगी कहा कि जब एक संत की साधना मूर्त रूप लेती है तो ऐसा धाम बनकर तैयार होता है। उन्होंने बताया सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज ने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया था और उत्तराखंड के गढ़ आश्रम में साधनारत होकर वेदों और उपनिषदों के ज्ञान को बहुत ही सरल और सहज भाषा में स्वर्वेद के जरिए प्रस्तुत किया।
बता दें कि स्वर्वेद महामंदिर पूरी दुनिया के सभी मंदिरों में सबसे अलग और बेहद खास है। इस महामंदिर की पहचान दुनिया के एक बड़े मेडिटेशन सेंटर के तौर पर होगी। स्वर्वेद महामंदिर की संगमरमर से बनी दीवारों पर स्वर्वेद के 4 हजार दोहे लिखे गए हैं। इस मंदिर को वर्तनाम स्वरूप 19 साल की कड़ी मेहनत के बाद दुनिया के सामने आया है। इस दौरान 15 इंजीनियर, 600 कारीगरों और 200 मजदूरों ने लगातार काम किया। मंदिर के प्रथम तल के उद्घाटन के साथ ही 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजित किया जा रहा है।