#PM #Modi #Railway #Train #मोदी #सौगात #रेलवे #ट्रेन
VARANASI ZONE BUREAU: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पूर्वांचल को कई बड़ी सौगातें दी। इस दौरान उन्होंने वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलते दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही उत्तर प्रदेश में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
PM मोदी ने इस दौरान 857 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही पूर्वांचल में रेल सुविधाएं पहले से कहीं ज्यादा आधुनिक स्वरूप में नजर आएंगी। इन रेल परियोजनाओं से वाराणसी के साथ ही जौनपुर, मऊ, बलिया और गाजीपुर को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।