#Fire #Incident #Lucknow #PGI #OT #लखनऊ #आग
LUCKNOW ZONE BUREAU: लखनऊ में PGI के ऑपरेशन थियेटर में आज दोपहर भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आकर 2 लोग झुलस गए हैं और इनमें से एक व्यक्ति के मौत भी हो गई है। हालांकि, अभी तक किसी के मौत की पुष्टि नहीं की गई है।
वहीं, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने के लिए दमकल कर्मचारी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। साथ ही फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
रविवार को फिनिक्स मॉल में भी लगी थी आग
लखनऊ के कृष्णानगर स्थित फिनिक्स मॉल में भी रविवार देर शाम आग लग गई थी। यहां जूते के शोरूम में आग लगने के बाद मॉल को खाली कराया गया। इस दौरान पूरे मॉल में धुंआ भर गया था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। यहां आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है।
9 दिसबंर को अमीनाबाद में भी लगी थी आग
लखनऊ के भीड़भाड़ वाले इलाके अमीनाबाद में 9 दिसबंर 2023 को आग लग गई थी। यहां खिलौना मार्केट के एक गोदाम में भीषण आग लग गई थी। चौथी मंजिल पर स्थित गोदाम में आग तेजी से फैली और उसमें रखे सभी खिलौने जलकर खाक हो गए। इस दौरान फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । गनीमत रही कि इस भीषण आग में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। वहीं, आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। फिलहाल आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है।