#PM #Modi #Varanasi #Tamil #वाराणसी #प्रधानमंत्री #मोदी #तमिल
VARANASI ZONE BUREAU: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से वाराणसी के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। वो ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान नमो घाट पर उन्होंने काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन किया। साथ ही कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन का शुभारंभ भी किया।
वहीं, इससे पहले उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट से शहर तक सड़क किनारे लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों से उनका भव्य स्वागत किया। माना जा रहा है कि सोमवार को PM मोदी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कुछ पदाधिकारियों के साथ बरेका गेस्ट हाउस में मुलाकात कर सकते हैं।