HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश के लोगों को इन दिनों घने कोहरे और जबरदस्त ठंड के बीच जीना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है। वहीं पूरब से पश्चिम तक छाया हुआ घना कोहरा अभी दो दिन और ऐसे ही बना रहने वाला है। उत्तर प्रदेश के करीब 40 जिले घने कोहरे की चपेट में रहे।
उत्तर प्रदेश में आज सबसे कम अधिकतम तापमान बहराइच में दर्ज किया गया। यहां दिन में पारा 12.4 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच सका। प्रयागराज में महाकुंभ मेले की अंतिम दौर की तैयारियों के बीच लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज दूसरा सबसे अधिक ठंडा जिला रहा।आज प्रयागराज कुल्लू मनाली और शिमला से भी अधिक ठंडा रहा। जहां कुल्लू मनाली में अधिकत तापमान 16 और शिमला में 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं प्रयागराज का अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा। ये तापमान गुरुवार के मुकाबले 6.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इसी के साथ बरेली में 13.2 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में14 डिग्री सेल्सियस और लखनऊ में 15.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
वहीं, लखनऊ में आज सुबह मध्यम कोहरे के साथ कंपाने वाली सर्दी महसूस की गई। यहां गुरुवार रात को पारा लुढ़ककर 6 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच गया था। शुक्रवार को दोपहर बाद हुई गुनगुनी धूप के चलते गलन से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में अगले दो दिन लखनऊ में कमोबेश मौसम ऐसा ही रहने वाला है।
मौसम विभाग के मुताबिक मौसम विभाग का कहना है कि हाड़ कंपा देने वाली ठंड अगले 7 दिनों तक जारी रहेगी। इस बीच रविवार तक दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़त के बाद सोमवार के बाद ठंड में फिर से इजाफा होगा। इसकी वजह एक और नया विकसित हो रहा पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है। तापमान में उतार चढ़ाव के बीच सोमवार ( 6 जनवरी 2024) को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और एनसीआर में बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, शनिवार को प्रयागराज और उसके आस-पास के शहरो में कोहरा के साथ सर्द हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
MAHAKUMBH 2025: CM योगी ने की राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात, महाकुंभ में आने का दिया न्योता