हाथरस। एसटीएफ और हाथरस पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में नंदन स्वीट्स के पास मुठभेड़ हुई। इसमें अपहरणकर्ता विशाल गोली लगने से घायल हो गया। घायल विशाल अल्मोड़ा जिले के धारानौला थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, हाथरस में अपहरण की घटना को अंजाम देने के बाद अपहरणकर्ता फिरौती की रकम लेने के लिए मुरादाबाद आए थे। मुठभेड़ के दौरान विशाल के गले से गोली निकलकर उसके सीने को पार कर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
अभिनव को सकुशल बरामद किया
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बंधक युवक अभिनव को सकुशल बरामद कर लिया। एसटीएफ और पुलिस ने सूचना के आधार पर अपहरणकर्ताओं का पीछा किया और मुरादाबाद में घेराबंदी कर मुठभेड़ को अंजाम दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हाथरस में हुए अपहरण के मामले में एसटीएफ और हाथरस पुलिस की अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ हुई है। जिसमें विशाल नाम का व्यक्ति घायल हुआ है।जिओ फाइबर कंपनी में कार्यरत हैं अभिनव भारद्वाजमूलरूप से बिहार के बेगूसराय निवासी अभिनव भारद्वाज जिओ फाइबर कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। उनके माता-पिता और स्वजन वर्तमान में गाजियाबाद के गोल चक्कर इलाके में रहते हैं। दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में उनकी ससुराल है।
अभिनव की तैनाती दो वर्ष से हाथरस में है। वह पत्नी स्वीटी भारद्वाज और बेटा अंश भारद्वाज के साथ हाथरस के नवल नगर इलाके में रह रहे थे।दोस्तों संग लंच करने की बात कहकर निकले थेपत्नी के अनुसार वह एक जनवरी की दोपहर एक बजे सिकंदराराऊ में दोस्तों के साथ लंच करने की कहकर निकले थे। इस बीच उनकी कई बार पति से बात होती रही। शाम सात बजे के बाद उनसे बातचीत बंद हो गई। रात को नौ बजे अभिनव के नंबर से पत्नी पर फोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अभिनव के अपहरण की बात कही। खुद को टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताते हुए 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी
उत्तर प्रदेश हाइलाइट्स की मुख्य ख़बर एक नजर;
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में घूमने और सेल्फी के लेने वालों के लिए खास प्लाइंट बना शिवाला पार्क, अधूरे काम किए गए पूरे
- MAHAKUMBH 2025 : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग.. 280 काॅटेज राख, 5 लोग घायल.. 5 बाइक और करीब 5 लाख रुपये कैश भी जले
- MAHAKUMBH 2025: उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के विशेष संवाददाता अमित राज आनंद के कैमरे में कैद हुई हर्षा रिछारिया की EXCLUSIVE और LATEST तस्वीर, महाकुंभ से वापस जाने की बजाय अफवाह फैलाने वालों को उचित जवाब देने का जताया इरादा
- HATHRAS NEWS: घर से लापता बुज़ुर्ग की तलाश कर रहे परिजन….जानकारी मिलने पर इन नंबर्स पर करें संपर्क
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में हर्षा रिछारिया की खूब हो रही चर्चा, 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स की टीम से की थी EXCLUSIVE बातचीत