LUCKNOW AND PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: योगी सरकार उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसके मद्देनजर योगी सरकार उत्तर प्रदेश को पर्यटन के लिहाज से देश के ‘मोस्ट फेवर्ड डेस्टिनेशन’ के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही है। इसी कड़ी में अब 3डी मेटावर्स प्लेटफॉर्म पर लखनऊ और प्रयागराज के 1500 लैंडमार्क्स का 360 डिग्री पैनोरामिक डेटा इकट्ठा करने की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के 100 स्थलों का ऑडियो टूर भी कराया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से संचालित हो रही इन दोनों परियोजनाओं की शुरुआत हो चुकी है।
इस परियोजना के तहत प्रमुख ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों के वर्चुअल टूर की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग विभिन्न एजेंसियों के जरिए भू-संदर्भित मानचित्रों पर रुचि के स्थानों के 3डी मेटावर्स और 360-डिग्री पैनोरामिक दृश्य विकसित करेगा। इसके लिए करीब 1500 स्थलों का डेटा संग्रह किया जाएगा। सभी जानकारियों और जियो रेफरेंस मैप्स को मेटावर्स इंटीग्रेटेड सिस्टम से जोड़ा जाएगा। साथ ही 3डी इनेबल्ड वेब और मोबाइल ऐप का निर्माण किया जाएगा। एक 3डी इनेबल्ड वेब और मोबाइल ऐप विकसित किया जाएगा, जो पर्यटकों को वर्चुअल टूर की सुविधा प्रदान करेगा।
लखनऊ और प्रयागराज में वेब और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए 3डी मेटावर्स टूरिंग अनुभव मिल सकेगा। वर्चुअल टूर में लखनऊ के ऐतिहासिक स्थलों, बाजारों और चिकनकारी के हब शामिल होंगे। साथ ही प्रयागराज के पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों को भी इस परियोजना में शामिल किया जा रहा है। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के सभी घाटों, मंदिरों, आध्यात्मिक केंद्रों और बाजारों को भी इस परियोजना से जोड़ा जाएगा।
वहीं, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग क्यूआर कोड इनेबल्ड ऑडियो टूर पोर्टल का भी विकास करने जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश के 100 प्रमुख स्थलों पर ऑडियो टूर की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इसमें प्रयागराज के पब्लिक लाइब्रेरी, इलाहाबाद म्यूजियम, चंद्रशेखर आजाद पार्क, हनुमान मंदिर सहित 19 जगहों को जोड़ा जाएगा।अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी सहित 8 जगहों, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर सहित 8 जगहों, श्रावस्ती के अंगुलीमाल स्तूप सहित 6 स्थलों, कपिलवस्तु के स्तूप, कुशीनगर के महापरिनिर्वाण मंदिर सहित 4 जगहों और लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा सहित कुल 13 जगहों को जोड़ा जाएगा। आगरा के ताज महल सहित 6 जगहों, मथुरा के बरसाना स्थित श्री राधारानी सहित 10 जगहों, वृंदावन के प्रेम मंदिर सहित 8 जगहों, मां विंध्यवासिनी मंदिर सहित 3 जगहों, चित्रकूट के रामघाट सहित 3 जगहों, नैमिषारण्य के चक्रतीर्थ सहित 2 जगहों, बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर, झांसी का बरुआ सागर किला, हापुड़ का गढ़ मुक्तेश्वर और सहारनपुर के शाकंभरी देवी के मंदिर को भी इस सुविधा से लैस किया जाएगा। प्रक्रिया को पूरा करने के लिए इन सभी जगहों के सजीव चित्रण को प्रस्तुत करने वाले कॉन्टेंट डेवलप किया जाएगा।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
–