हाथरस। सासनी कोतवाली क्षेत्र आगरा अलीगढ़ रोड पर बने इंद्राणी गार्डन के निकट एक बाइक अन्यत्रित होने के कारण सवार की रोड पर गिरकर मौत हो गई। वहीं चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरअसल गांव समामई निवासी आनंद पुत्र नाथूराम उम्र करीब 24 वर्ष अपने मित्र प्रकाश पुत्र नंदन राम के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। रस्ते में इंद्राणी गार्डन के निकट बाइक अनियंत्रित होने के कारण बाइक पर सवार आनंद और प्रकाश रोड पर गिरकर घायल हो गए। वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस:–
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस में दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया और घटना में घायल प्रकाश का उपचार किया। पुलिस ने मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजस्थान में रहकर करता था काम;–
ग्रामीणों के अनुसार 24 वर्षीय आनदं अपने बहनोई के घर राजस्थान रहकर फेरी लगाकर तले बेचने का काम करता था। एक दिन पूर्व घर में भाई की शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए आया था। वहीं आनंद की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। और गांव में सन्नाटा पसर गए।
यूपी हाइलाइट्स की मुख्य ख़बर:–
- UP BIG NEWS: अवध में आंधी-बारिश का कहर… दीवार गिरी, छप्पर उड़े… बाराबंकी और अयोध्या में 10 की मौत, 10 गंभीर घायल
- UP HIGHLIGHTS VACANCY: उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के डिजिटल सेक्शन में युवा पत्रकारों की जरूरत, फिलहाल करना होगा वर्क फ्रॉम होम
- UP HIGHLIGHTS EXCLUSIVE: प्रयागराज के सरस्वती हाईटेक सिटी के आवासों में पानी की सप्लाई के लिए पंप हाउस बनाने का काम शुरू, यहीं लगना है रेलनीर का प्लांट
- UP WEATHER UPDATE: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, अगले 2 दिनों के लिए बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
- PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज के दारागंज में राम नवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, देखिए वीडियो