हाथरस। सासनी कोतवाली क्षेत्र आगरा अलीगढ़ रोड पर बने इंद्राणी गार्डन के निकट एक बाइक अन्यत्रित होने के कारण सवार की रोड पर गिरकर मौत हो गई। वहीं चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरअसल गांव समामई निवासी आनंद पुत्र नाथूराम उम्र करीब 24 वर्ष अपने मित्र प्रकाश पुत्र नंदन राम के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। रस्ते में इंद्राणी गार्डन के निकट बाइक अनियंत्रित होने के कारण बाइक पर सवार आनंद और प्रकाश रोड पर गिरकर घायल हो गए। वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस:–
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस में दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया और घटना में घायल प्रकाश का उपचार किया। पुलिस ने मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजस्थान में रहकर करता था काम;–
ग्रामीणों के अनुसार 24 वर्षीय आनदं अपने बहनोई के घर राजस्थान रहकर फेरी लगाकर तले बेचने का काम करता था। एक दिन पूर्व घर में भाई की शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए आया था। वहीं आनंद की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। और गांव में सन्नाटा पसर गए।
यूपी हाइलाइट्स की मुख्य ख़बर:–
- Pratapgarh News दिल्ली ब्लास्ट पर राजा भइया का तीखा प्रहार बंटोगे तो कटोगे, वन्दे मातरम् राजा भइया का देश को संदेश
- नशे के सौदागरों पर प्रतापगढ़ पुलिस का निर्णायक प्रहार
- सासनी रोड हादसा: कैंटर की टक्कर से रोडवेज बस में भीषण दुर्घटना, 4 की मौत, 21 घायल; पुलिस ने लौटाया मृतक परिचालक का बैग
- सासनी हादसा: चीख उठे यात्रियों के जूते-चप्पल! सड़क पर बिखरा पड़ा है दर्दनाक मंजर
- HATHRAS NEWS:डॉक्टरों ने किया सफल उपचार….बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घायल बंदर को डॉक्टर्स की मदद से दिया ‘जीवनदान’

