HIGHLIGHTS NEWS DESK: यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने 439 कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसमें असिस्टेंट मैनेजर, पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट और मेंटेनर सहित कई पद हैं।इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। इन पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 20 मार्च 2024 से शुरू हुई है और आवदेन करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2024 है। इसलिए इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स को जल्द से जल्द आवेदन करें।
यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। साथ ही इस वेबसाइट पर इन पदों पर भर्ती के लिए निकाला गया नोटिफेशन भी उपलब्ध है। इस लिंक पर क्लिक करके भी नोटिफिकेशन पढ़ा जा सकता है। कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए।
UPMRCL के इन पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। वहीं, कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। सामान्य, EWS और OBC वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये (18% GST सहित) है। वहीं, SC और ST वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये (18% GST सहित) है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-