बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में अधिकारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 1 फरवरी 2024 को ही जारी कर दिया गया था, जिसके बाद अब आवेदन प्रक्रिया जारी है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। साथ ही इस वेबसाइट पर इन पदों पर भर्ती के लिए निकाला गया नोटिफेशन भी उपलब्ध है। इस लिंक पर क्लिक करके भी नोटिफिकेशन पढ़ा जा सकता है। कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए।
बता दें कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ ही बैंक या वित्तीय संस्नानों में जरूरी कार्य अनुभव भी होना चाहिए। साथ ही पदों के मुताबिक न्यूनतम आयु सीमा और अधिकतम आयु सीमा भी अलग-अलग है। इस पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है। वहीं, SC, ST, PWD कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन 2 चरणों में ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए होगा।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-
UP METRO RAIL RECRUITMENT: यूपी मेट्रो रेल में 439 पदों पर वैकेंसी.. 19 अप्रैल 2024 तक किया जा सकेगा आवेदन.. जानिए पूरी डिटेल
CBSE CTET JULY 2024: जुलाई में होने वाली इस परीक्षा के लिए जारी है रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी डीटेल