AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस के सासनी इलाके में मंगलवार को ब्लू वेव्स वाटर पार्क के नए सत्र शुभारंभ किया गया। संचालक महेंद्र सिंह सोलंकी की मां जयदेवी और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने ब्लू वेव्स वाटर पार्क संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। इससे पहले आचार्य राजकृष्ण महाराज ने वेदमंत्रों के उच्चारण और हवन के साथ विधिवत पूजन संपन्न करवाया। हवन-पूजन में संचालक महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ ही उनके परिजन और शुभचिंतक पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। सभी ने आहूतियां देकर शांति और शौहार्द की कामना की।
बता दें कि ब्लू वेव्स वाटर पार्क आगरा अलीगढ़ राजमार्ग के नजदीक बनाया गया है। इसके संचालक महेंद्र सिंह सोलंकी टूर एंड ट्रेवल्स से व्यवसाय से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि ब्लू वेव्स वाटर पार्क में पानी स्लाइड, खुला पानी, लैप लेन, शून्य गहराई वाला पुल और परिवार के अनुकूल वॉटर स्लाइड्स सहित मनोरंजन के कई साधन शामिल किए गए हैं।
ब्लू वेव्स वाटर पार्क के नए सत्र के उद्घाटन कार्यक्रम दौरान पूर्व विधायक यशपाल चैहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख ठाकुर डंबर सिंह, बृजमोहन राय, अशोक यादव, गिनेश यादव, रोहिताश यादव, हरीशंकर वाष्र्णेय, ठाकुर सत्येंद्र सिंह, राजा तोमर, निर्देश वार्ष्णेय, मनोज अग्रवाल, ठाकुर नेम सिंह सोलंकी, रामकिशोर सोलंकी, प्रदीप कुमार सोलंकी, पंकज कुमार सोलंकी, सचिन सोलंकी, हरवीर सिंह तोमर, दीक्षा सोलंकी, मनीष सोलंकी और अंजली सिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में घूमने और सेल्फी के लेने वालों के लिए खास प्लाइंट बना शिवाला पार्क, अधूरे काम किए गए पूरे
- MAHAKUMBH 2025 : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग.. 280 काॅटेज राख, 5 लोग घायल.. 5 बाइक और करीब 5 लाख रुपये कैश भी जले
- MAHAKUMBH 2025: उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के विशेष संवाददाता अमित राज आनंद के कैमरे में कैद हुई हर्षा रिछारिया की EXCLUSIVE और LATEST तस्वीर, महाकुंभ से वापस जाने की बजाय अफवाह फैलाने वालों को उचित जवाब देने का जताया इरादा
- HATHRAS NEWS: घर से लापता बुज़ुर्ग की तलाश कर रहे परिजन….जानकारी मिलने पर इन नंबर्स पर करें संपर्क
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में हर्षा रिछारिया की खूब हो रही चर्चा, 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स की टीम से की थी EXCLUSIVE बातचीत