AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस में सादाबाद सीट से RLD विधायक प्रदीप कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू भैया को आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 2 महीने के कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने विधायक पर जुर्माना भी लगाया है। हालांकि विधायक प्रदीप कुमार चौधरी को कोर्ट ने इस मामले में जमानत भी दे दी है।
अभियोजन अधिकारी कृपाशंकर यादव ने बताया कि तत्कालीन एफएसटी प्रभारी सोहन सिंह ने साल 2022 में थाना सादाबाद में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि 19 फरवरी 2022 को सुबह समय करीब 10:15 बजे सादाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार प्रदीप कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू भैया (निवासी-ग्राम टिकैत, थाना-सादाबाद) अपने करीब 100 से 150 समर्थकों के साथ अरौठा गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान इन्होंने आदर्श आचार संहिता और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की पालना नहीं की। साथ ही हाथरस के जिलाधिकारी की ओर से लागू धारा-144 और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन भी किया। इस मामले में सादाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।
इसके बाद कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया। इस मामले की सुनवाई अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इंद्रेश की कोर्ट में हुई। कोर्ट ने शनिवार को आरोपी विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू को दोषी करार देते हुए IPC की धारा-188 के तहत एक महीने के कैद की सजा और 1000 रुपये का अर्थदंड लगाया। साथ ही IPC की धारा-269 के तहत दो महीने के कैद और एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड नहीं देने पर दोषी को अतिरिक्त कारावास भोगना होगा। सभी सजाएं साथ साथ चलेगी और जुर्माना अलग-अलग देना होगा। सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट ने विधायक प्रदीप कुमार चौधरी को जमानत भी दे दी।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- MAHAKUMBHA 2025: महाकुंभ के लिए रेलवे की विशेष व्यवस्था, बसों की तरह ट्रेनों के अंदर मिल सकेगा अनारक्षित रेल टिकट
- MURDER IN AMETHI: : अमेठी में सनसनीखेज वारदात… दंपती और उनके 2 बच्चों की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या
- ALLAHABAD HIGHCOURT RECRUITMENT: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 3306 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 4 अक्टूबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
- YOGI CABINET DECISIONS: योगी कैबिनेट की बैठक में 25 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी, युवाओं को बिना ब्याज मिलेगा 5 लाख का लोन
- AYODHYA NEWS: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत को लेकर उड़ी अफवाह, उत्तराधिकारी बोले- स्वस्थ हैं वो