#UttarPradeshLegislativeCouncil #उत्तरप्रदेशविधानपरिषद #ElectionCommissionofIndia #भारतनिर्वाचनआयोग #ByElection #उपचुनाव
LUCKNOW ZONE BUREU: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली हुई सीट के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उपचुनाव के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके मुताबिक उपचुनाव में मतदान 29 जनवरी 2024 होगा और इसी दिन मतगणना भी होगी।
वहीं, इस उपचुनाव में नामांकन की अधिसूचना 11 जनवरी 2024 को जारी होगी और 18 जनवरी 2024 तक नामांकन किया जा सकेगा। इसके बाद 19 जनवरी 2024 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 22 जनवरी 2024 तक नाम वापसी हो सकेगी। इसके बाद 29 जनवरी 2024 को मतदान होगा। मतदान के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वक्त होगा। इसके बाद इसी दिन मतगणना 29 जनवरी 2024 को शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा के इस्तीफे के चलते खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहा है। डॉ. दिनेश शर्मा का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली हुई 1 सीट के लिए 1 फरवरी 2024 से पहले चुनाव की सभी प्रकियाओं को पूरा करना निर्धारित किया गया है।