#Kaushambi #EO #Suspension #कौशांबी #अधिकारी #सस्पेंड
PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी में भरवारी स्थित नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुनील मिश्रा को शासन ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। शासन ने जिलाधिकारी (DM) के पत्र के आधार अधिशासी अधिकारी (EO) को सस्पेंड किया है।
बता दें कि EO सुनील मिश्रा पर मैन पावर सप्लाई में अनियमितता का आरोप लगा है। नगर पालिका के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी की शिकायत सभासदों ने की थी। नगर पालिका परिषद के सभासद लगातार अध्यक्ष और ईओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे थे। इसको लेकर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी और सभासदों के बीच काफी दिनों ने खींचातानी चल रही थी। सभासदों को आरोप था कि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के साथ मिलकर विकास कार्यो में अनियमितता करते हैं।
बता दें कि सुनील मिश्रा की शासन से जारी विशेष पत्र के आधार पर भरवारी स्थित नगर पालिका परिषद में EO पद पर तैनाती हुई थी। जब से EO सुनील मिश्रा भरवारी में तैनात हुए थे, तभी से सभासद विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे थे। इसके चलते नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और सभासदों में खींचतान शुरू हो गई थी। सभासदों ने EO सुनील मिश्रा की शिकायत डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और CM योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर की थी।
इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए शासन ने कौशांबी के DM से जांच कराई। DM ने जांच के बाद शासन को लिखे पत्र में बताया कि सुनील मिश्रा को मैनपावर सप्लाई का टेंडर समाप्त हो जाने के बाद नए टेंडर की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए थी, जो कि उन्होंने नहीं की। इसके बाद शासन ने EO सुनील मिश्रा को अपने पद के दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने और मैनपावर सप्लाई में अनियमिकता करने का प्रथम दृष्ट्या दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की गई है। EO सुनील मिश्रा के सस्पेंड होने की ख़बर जैसे ही सभासदों को मिली तो उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।