LUCKNOW ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश में अब बस स्टेशनों को आधुनिक टर्मिनल के रुप में विकसित करने का प्लाना बन चुका है। जल्द ही 23 बस स्टेशन का पूरी तरह कायाकल्प किए जाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि आधुनिक टर्मिनल के रुप में विकसित हो जाने के बाद इनमें कई नई सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
फिलहाल जिन 23 बस स्टेशनों को आधुनिक टर्मिनल के रुप में विकसित किया जाना है, उसमें गाजियाबाद, आगरा, प्रयागराज, लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, गोरखपुर, अयोध्याधाम, बुलंदशहर, बरेली, रायबरेली, मिर्जापुर, वाराणसी, कानपुर, मथुरा और हापुड़ बस स्टेशन का नाम शामिल है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 23 प्रमुख बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर आधुनिक बस टर्मिनल के रूप में विकसित करेगा। इनमें से 11 बस स्टेशनों के लिए फर्म अनुबंधित कर दी गई है। बाकी 12 बस स्टेशनों के लिए मंत्रिपरिषद के अनुमोदन के बाद अनुबंध किए जाएंगे।
परिवहन विभाग के मुताबिक जिलाधिकारियों को पीपीपी मॉडल पर बनने वाले 23 बस स्टेशनों को विकसित कराए जाने के लिए निर्माण अवधि में बसों के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराए जाने के निर्देश हैं। पीपीपी मॉडल पर निर्मित होने वाले इन बस स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधा, रिटेल आउटलेट्स, मल्टीप्लेक्स जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध होगी, जिससे लोगों को बस स्टेशन पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।