PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज के तेलियरगंज इलाके में शुक्रवार (14 जून 2024) को बच्चों के लिए ‘मन का मेला’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वदेश सेवा संस्थान और चित्कार कम्युनिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कई तरह की प्रतियोगिताओं और खेल का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आध्यात्मिक प्रशिक्षक एवं एस्ट्रोलॉजर डॉ. वैशाली जैन ने शिरकत की। उनके साथ एमजीएम हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. पुष्पा पाल और नासी के पूर्व निदेशक डॉ. नीरज कुमार की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान डॉ. वैशाली जैन ने बच्चों को आध्यात्म से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही बच्चों सहित पूरी टीम को मेडिटेशन और हीलिंग थेरेपी भी दी।
स्वदेश सेवा संस्थान के अध्यक्ष सचिन सिंह राजकुमार और चित्कार कम्युनिटी की प्रमुख इशिता ने कार्यक्रम की सफलता में अपना खास योगदान दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वदेश सेवा संस्थान के हिमांशु, दिव्यांशु, करण आदित्य, उत्कर्ष, राजा, अनमोल और मुकेश के साथ ही चित्कार कम्युनिटी की सिद्धि, कशिश, ओम और आशीष सहित कई युवाओं की प्रमुख भूमिका रही।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –