PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज के फाफामऊ इलाके में बिजली विभाग की टीम के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आय़ा है। मामले में फाफामऊ थाने में निविदाकर्मी नीरज कुमार ने शिकायत की है, जिससे बाद पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जा रही है।
बिजली विभाग की टीम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी टीम तेरियरगंज उपखंड अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व वसूली और बिजली चोरी अभियान के तहत पुराना फाफामऊ इलाके में शनिवार (4 जनवरी 2025) को कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान दयाराम मिश्रा की पत्नी गीता मिश्रा के आवासीय परिसर में बिजली सप्लाई अवेैध कनेक्शन के चलते रोक दी गई। इससे आक्रोसित होकर गीता मिश्रा के परिवार के सदस्यों ने बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान अभद्र भाषा और जातिसूचक शब्दों के साथ जमकर मारपीट की गई। हमले के दौरान बिजलीकर्मियों ने किसी तरह खुद का बचाव किया और फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने मारपीट, सरकरी काम में बाधा पहुंचाने के जुड़ी धाराओं और एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मामला में 4 ज्ञात और कुछ अज्ञात आरोपियों खिलाफ दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
MAHAKUMBH 2025: CM योगी ने की राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात, महाकुंभ में आने का दिया न्योता