PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वेदिका फाउंडेशन उत्तर प्रदेश में लगातार पौधारोपण कर रहा है। सावन महीने के तीसरे हफ्ते में इस अभियान के तहत प्रयागराज के नैनी इलाके की P.D.A. कॉलोनी में पौधारोपण शुरू किया गया है। श्री लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के साथ वेदिका फाउंडेशन ने बुधवार (7 जुलाई 2024) को शिवाजी पार्क में पौधारोपण किया। इस दौरान वेदिका फाउंडेशन के डिप्टी डायरेक्टर श्रीकांत शाह ने अपनी करीब 4 साल की बेटी शानवी शाह के हाथों पेड़ लगवाकर समाज में एक खूबसूरत संदेश दिया ।
वहीं, श्री लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के संस्थापक पवन श्रीवास्तव ने पेड़ों के महत्व के बारे में स्टूडेंट्स को समझाया। सात ही श्री लक्ष्मी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य दीप्ति श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स की टीम से बातचीत करते हुए कहा कि “वृक्ष धरती पर ईश्वरीय स्वरूप माने जाते हैं। इसलिए बरगद, पीपल, आंवला और केला जैसे पेड़ों की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की लहर के दौरान जब लोगों को ऑक्सीजन की कमी हो गई थी, तभी सभी लोगों की समझ में आया कि हमारे पर्यावरण को पेड़ों की कितनी आवश्यकता है।
बता दें कि वेदिका फाउंडेशन पेड़ों को इस धरती का आभूषण और प्रदूषण से बचने के लिए बेहद जरूरी मानता है। ऐसे में इस NGO के डायरेक्टर सुधांशु शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर श्रीकांत शाह और सेक्रेटरी प्रदीप झा के साथ सभी सदस्यों ने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की मुहिम शुरू की है। वेदिका फाउंडेशन’ उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर स्थानीय लोगों और सरकारी संगठनों के साथ मिलकर वृक्षारोपड़ कर रहा है। इस NGO की ये पहल सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।