VARANASI ZONE BUREAU: गाजीपुर में आज माफिया मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उसके जनाजे में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मुख्तार अंसारी के जनाजे में 5 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान है। मुख्तार का जनाजा निकला तो लोग अपनी-अपनी छतों और घर के बाहर खड़े होकर देखते नजर आए। कब्रिस्तान के अंदर 50 लोगों को जाने की अनुमति दी गई और बाकी लोगों को कब्रिस्तान में रोक दिया गया।
इस दौरान भारी भीड़ को काबू करना पुलिस प्रशसान के लिए बड़ी चुनौती बन गया था। सुपुर्द-ए-खाक के दौरान सभी लोगों को मिट्टी देने को लेकर गाजियाबाद की DM आर्यका अखौरी और माफिया मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी के बीच तीखी बहस भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के बेटे ने अंतिम विदाई से पहले पिता की मूछों पर ताव भी दिया।
बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी का शव शुक्रवार रात करीब 1 बजकर 15 मिनट बजे गाजीपुर के मुहम्मदाबाद स्थित उसके घर पहुंचा था। बांदा में पोस्टमार्टम के बाद करीब 4.43 बजे एंबुलेंस से गाजीपुर के लिए भेजा गया था। लोग घर के बाहर कल काफी देर से खड़े होकर मुख्तार के शव का इंतजार कर रहे थे। बांदा मेडिकल कॉलेज से एंबुलेंस के जरिए उसका शव को शुक्रवार दाेपहर बाद करीब 4:43 बजे गाजीपुर के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ रवाना किया गया था। एंबुलेंस सहित 21 गाड़ियों ने बांदा से गाजीपुर की दूरी करीब 8.32 घंटे में तय की। इस दौरान शव वाहन बांदा के बाद फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज और भदोही गुजरा। मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी और बड़ी बहू निकहत अंसारी बांदा से शव वाहन के साथ आए थे। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार रात हार्टअटैक से हुई थी। मुख्तार की मौत के मामले में बांदा की DM दुर्गा शक्तिन नागपाल ने न्यायिक जांच का आदेश दिया है।
वहीं, माफिया मुख्तार अंसारी को सुपुर्दे-ए खाक करने के लिए उसके घर से करीब 400 मीटर दूर पुस्तैनी कब्रिस्तान में कब्र खोदी गई, जो 7.6 फीट लंबी और पांच फीट गहरी थी। ये कब्र उसके मां-बाप की कब्र से करीब 5 फीट नीचे पैर की तरफ बनाई गई है। गौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से ही गाजीपुर जिले में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। मुख्तार के घर पर अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग कर भीड़ कर दिया गया था।
सांसद अफजाल अंसारी की गाजीपुर की DM आर्यका अखौरी के बीच हुई तीखी बहस
माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी की गाजीपुर की DM आर्यका अखौरी के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अफजाल अंसारी कहता सुना जा सकता है कि किसी के जनाजे में जाने और मिट्टी देने के लिए किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। जितने लोग चाहे मिट्टी से सकते हैं। वहीं, DM आर्यका अखौरी धारा 144 का हवाला देते हुए कहा कि मिट्टी देने केवल परिवार के लोग जाएं, पूरा कस्बा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ तौर से कहा कि वो जिला निर्वाचन अधिकारी हैं और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ FIR होगी।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –