PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: होली ऐसा त्योहार है, जिसको लेकर उत्साह होलिका दहन के कई दिनों पहले शुरू हो जाता है और कई दिनों बाद तक इसका जश्न मनाया जाता है। होली के बाद इन दिनों कई जगहों पर होली मिलन समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार (30 मार्च 2024) को प्रयागराज के नैनी इलाके में चित्रगुप्त वंशज सभा ने होली मिलन समारोह का धूमधाम से आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रयागराज की डिप्टी मेयर सुनीता दरबारी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं।
इस दौरान वहां पहुंचे कायस्थ समाज के लोगों के साथ ही अन्य समाज से आए लोगों ने फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। बच्चों ने सांस्कृतिक मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
इस दौरान कायस्थ समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान रजनीकांत श्रीवास्तव, अमिता श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव, डॉ. प्रित्यांशु श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, डॉ. विशाल श्रीवास्तव,, दीप्ति श्रीवास्तव, धीरज सक्सेना, अमित श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, और जूही सक्सेना को सम्मानित किया गया।
होली मिलन के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन अमित श्रीवास्तव और संजीव सक्सेना ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष चंद्र मोहन श्रीवास्तव के साथ ही महामंत्री सलिल श्रीवास्तव , एसएन श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, जीत श्रीवास्तव, मयंक सक्सेना, विशाल सक्सेना, आशुतोष श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, रियल श्रीवास्तव, रजनीकांत श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव ,अजय श्रीवास्तव ,यस श्रीवास्तव और अनुपम सक्सेना और कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय श्रीवास्तव ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ संदीप कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
HOLI 2024: ब्रज-काशी के साथ ही हर शहर में बरसे रंग, रामलला के भव्य मंदिर में खेली गई पहली होली