MEERUT ZONE BUREAU: 16 मार्च 2024 को हुई लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा और होली के त्योहार के बाद अब चुनाव प्रचार तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (31 मार्च 2024) को मेरठ से इस बार राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने मेरठ में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली से जुटे विपक्षी पार्टियों पर जमकर साधा निशाना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसने भी देश को लूटा है, उसको लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। इस बार का चुनाव दो खेमों में बंट गया है। एक भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं और दूसरा भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट तक से जमानत नहीं मिल रही है, इसीलिए कई बड़े भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बिस्तरों, दीवारों और वाशिंग मशीन से नोटों के ढेर निकल रहे हैं। इस दौरान मोदी ने मेरठ को क्रांतिवीरों की धरती बताया। उन्हों कहा कि साल 2014 और 2019 में भी मेरठ की ही धरती से चुनाव अभियान को शुरू किया था और इस बार भी मेरठ की धरती से चुनाव अभियान शुरू कर रहा हूं।
इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और RLD के नेताओं के साथ ही BJP शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों की मंच पर मौजूदगी रही। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी राजनीतिक मंच पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आए।
बता दें कि इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वेस्ट यूपी की 8 लोकसभा सीट ( सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत) के लिए 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और सभी दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। मेरठ लोकसभा सीट पर BJP ने टेलीविजन पर प्रसारित हुए ‘रामायण’ में राम किरदार निभाने वाले अरूण गोविल को उम्मीदवार घोषित किया किया है। रविवार को जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA में शामिल दलों के साथ जनसभा को संबोधित किया, वहीं दिल्ली में I.N.D.I.A. में शामिल दलों के नेताओं ने बड़ी रैली आयोजित की।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
HOLI 2024: ब्रज-काशी के साथ ही हर शहर में बरसे रंग, रामलला के भव्य मंदिर में खेली गई पहली होली